WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
previous arrow
next arrow
छत्तीसगढ़

प्राथमिक शाला राहडीह में “डिजिटल स्मार्ट क्लास “की शुरुआत की गई ।

पाली (आई. बी. एन -24) शाला राहडीह, संकुल -मुनगाडीह विकासखंड- पाली, जिला कोरबा में “डिजिटल स्मार्ट क्लास “की शुरुआत की गईl जिसका शुभारंभ शाला परिवार एवं इस क्षेत्र के विधायक आदरणीय मरकाम जी के छोटे भाई श्री ईश्वर सिंह जी,पंचायत के सरपंच महोदय श्री राम रतन जी, पंचायत की सचिव श्रीमती प्रभादेवी टेकाम, जन भागीदारी के समस्त सदस्य गण, एवं अन्य शिक्षकों तथा पालकों के द्वारा किया गया।

इस शाला की प्रधान पाठक श्रीमती स्मृति मिश्रा ने बताया कि यह डिजिटल स्मार्ट क्लास की शुरुआत हमारी शाला में इसलिए की गई, क्योंकि आज वर्तमान युग में डिजिटल प्रणाली और उन्नत शिक्षा प्रणाली को देखते हुए, प्राथमिक शाला के बच्चों को भी उनके विषय संबंधी पाठ्यक्रम को स्मार्ट क्लास के जरिए पढ़ाया एवं सिखाया जा सकेl
शाला में होने वाली अनेक प्रकार की गतिविधियां जो की बैगलेस डे सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को शनिवार को कराई जाती है
जैसे कि -सिंगिंग, पेंटिंग,वेस्ट द बेस्ट, टी.एल.ऍम.निर्माण, फ्लावर मेकिंग आदि गतिविधियों को स्मार्ट क्लास के जरिए बच्चों को आसानी से सिखाया जा सके l इस शाला में स्मार्ट क्लास हो जाने के कारण इस शाला के सभी बच्चों में काफी हर्ष उल्लास है क्योंकि इस प्राथमिक शाला में पहली बार स्मार्ट क्लास बनाई गई है जिसमें प्राथमिक स्तर के छोटे-छोटे बच्चे कक्षा में टीवी देख कर बहुत ही खुश होकर गतिविधियां करने को तैयार हैं l बच्चों के पालकों ने बताया कि गांव के प्राथमिक शाला में नवीन पदस्थ प्रधान पाठक श्रीमती स्मृति मिश्रा के आने के बाद शाला में काफी बेहतर बदलाव आए हैं शाला की तस्वीर भी कुछ नई-नई सी लगने लगी है l डिजिटल स्मार्ट क्लास में पाया गया कि सभी बच्चे काफी खुश हैं क्योंकि उनके स्मार्ट क्लास में उन छोटे-छोटे बच्चों को उनके सभी विषय संबंधी पाठ्यक्रम बेहद ही सरल एवं सहज तरीके से शिक्षकों के द्वारा सिखाया जाएगाl श्रीमती स्मृति मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष ही हमारी शाला में “बालवाड़ी का शुभारंभ किया गया है आंगनबाड़ी के भी बच्चे शाला में आकर बालवाड़ी कक्षा में बैठकर खेल-खेल में शिक्षा ग्रहण करेंगे, उन छोटे-छोटे बलवाड़ी के बच्चों को खेल-खेल में गीत,कहानी, कविता, डांस,गाना, सिखाया जाएगाl
इस शाला में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ हो जाने से शाला परिवार के साथ-साथ बच्चों के पालकों को भी बेहद खुशी हुईl

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!