
दीपका (आई.बी.एन -24) नगर पालिका परिषद दीपका वार्ड क्रमांक 1 गोबर घोड़ा में पल्स पोलियो अभियान का उद्घाटन किया गया। इस आयोजन में पार्षद श्री कमलेश कुमार जायसवाल, पार्षद अविनाश कुमार यादव, पार्षद आकाश साहू, मुकेश बिझवार, मितानिन रामेश्वरी कंवर, अमृत कंवर, सुन बाई महंत, आयुष श्रेयांश वाल्मिका देवराज उपस्थित थे।
पल्स पोलियो अभियान का उद्देश्य।
इस अभियान का उद्देश्य 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर इस घातक रोग से बचाना है।