क्राइमछत्तीसगढ़राजनीति

जिले के ग्राम गंगदेई मे श्रद्धेय अटल जी को उनके जन्म दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित ।

संवाददाता-मंगलम महंत |

हरदीबाजार(आई.बी.एन-24न्युज़) सर्वविदित है कि 25दिसंबर सम्मानीय पूर्व प्रधान मंत्री श्रद्धेय अटल जी का अवतरण दिवस है,जो की पूरा देश इस दिवस पर उनको श्रद्धा से याद है,ऐसे पुंड्यात्मा होते है जिनके कर्म अच्छे होते है,उनके दिवांगत हो जाने के बाद भी उनको सदैव याद किया जाता है ,भारत देश उनको श्रद्धांजलि अर्पित करता है,वही कोरबा जिले के ग्राम गंगदेई मे समस्त ग्राम वासियो के द्वारा अटल जी को याद किया गया,उन्हे उनके अवतरण दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और शत शत नमन किया गया इस कार्यक्रम मे ग्राम वासियो के साथ महिला शक्ति गण व वेद राम यादव ,रामा यादव,बाबू सिंह कंवर,करम पाल सिंह,विजय भुवन सिंह सहभागी बनकर माननिय पूर्व प्रधान मंत्री अटल वाजपायी जी को पुष्पांजलि अर्पित किये |

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!