पोडी उपरोड़ा :(आई.बी.एन -24) अमली कुंडा ग्राम पंचायत में गौठान में मवेशियों की मौत का मामला सामने आया है। विगत एक माह से हर सप्ताह 2-4 मवेशी मर रहे हैं, लगभग एक माह में 10 मवेशी की मौत हो गई है। जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। मवेशियों के भोजन और पानी का इंतजाम नहीं है।
जनपद पंचायत पोडी उपरोड़ा के CEO को जानकारी दी गई, लेकिन सरपंच सोनिया बाई श्याम और सचिव भगवान सिंह ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
दोषियों पर कार्रवाई की मांग।
– सरपंच, सचिव और संबंधित गौठान समिति के अध्यक्ष पर धारा 429 के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए।
– लापरवाही पाए जाने पर निलंबन और बर्खास्तगी होनी चाहिए।
– नियमित निरीक्षण और कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।