
रायपुर (आई.बी.एन -24)नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य और गौरवशाली राष्ट्रीय समारोह में छत्तीसगढ़ प्रदेश के कोरबा ज़िले के ग्राम देवरी के सुपुत्र, सामाजिक कार्यकर्ता एवं परिवहन चालक संगठनों के सक्रिय प्रतिनिधि श्री महावीर यादव को समाज सेवा क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए मानद डॉक्टरेट (Honorary Doctorate) उपाधि से नवाज़ा गया।
इस सम्मान के मुख्य बिंदु:
– महावीर यादव को समाज सेवा के सक्रिय, निर्भीक और परिणाम–मुखी प्रतिनिधि के रूप में सम्मानित किया गया।
– उन्होंने बिलासपुर संभाग परिवहन चालक संघ के माध्यम से चालक वर्ग के सम्मान, अधिकार, सुविधा, दुर्घटना–सहायता, सामाजिक सुरक्षा और न्याय के लिए जमीनी स्तर पर उल्लेखनीय संघर्ष किया है।
– उनका स्पष्ट मानना है कि भारत की सड़कें जिस वर्ग के हाथों सुरक्षित चलती हैं, वह वर्ग सम्मान का प्रथम अधिकारी है।
– उन्होंने अपने परिवार, माता-पिता और पत्नी को अपनी जीवन–प्रेरणा बताया।
– उनका संदेश स्पष्ट और प्रभावी रहा – “मेरी निष्ठा भारत के लिए है, मेरी आत्मा छत्तीसगढ़ में है, और मेरी पहचान देवरी के लोगों के बीच है। मैं जीवन भर समाज, श्रम और मानवता के लिए सक्रिय रहूँगा।”
इस सम्मान के साथ, महावीर यादव ने अपने भविष्य की दिशा में स्पष्ट संकल्प किया है, जिसमें ग्रामीण विकास कार्यक्रम, मजदूर–कल्याण योजनाएँ, युवा मार्गदर्शन एवं नेतृत्व विस्तार, परिवहन चालक सुरक्षा सेल का सुदृढ़ीकरण, आपदा–सहायता नेटवर्क और मानव सेवा अभियान जैसे क्षेत्रों में गति और विस्तार देना शामिल है।