कोरबा (आईबीएन-24) जिला कोरबा के पुलिस विभाग में एक पुलिस कर्मी की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां अज्ञात लोगों ने पुलिस कर्मी की आवासीय परिसर में ही निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी है।इस पूरे हत्याकांड का खुलासा तब हुआ जब मृतक पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी पर नही पहुंचा तो स्टॉप कर्मियों ने मृतक पुलिस कर्मी के आवास पर जाकर जानकारी ली,जहां पुलिस कर्मी की रक्तरंजित लाश देखकर स्टाफ के होश उड़ गए,तब स्टाफ ने आनन फानन में घटना की जानकारी थाना प्रभारी को दी,जहां थाना प्रभारी मौके पर पहुचे और उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दी।इस घटना से पुलिस विभाग सहित इलाके में हड़कंप मच गया।वही पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण मौके पर पहुंचे और जांच के निर्देश जारी हैं जहां पुलिस ने हत्यारों की तलाश सरगर्मी से शुरू कर दी है।
जिला कोरबा के थाना बांगो में पदस्थ एएसआई नरेंद्र सिंह परिहार की उनके आवासीय क्वार्टर में बीती रात्रि के दौरान अज्ञात लोगों द्वारा निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है।इस हत्या के पीछे क्या वजह रही यह तो यह पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा। बहरहाल इस घटना ने पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मचा दिया है।बताया जा रहा है कि एएसआई नरेंद्र सिंह परिहार रात्रि की ड्यूटी पूरी करने के बाद आधी रात को आवासीय परिसर में मौजूद अपने कमरे में सोने चले गए थे।सुबह काफी देर तक जब नरेंद्र सिंह परिहार कमरे से नही निकले तो स्टाफ़कर्मियो ने इनके कमरे में जाकर जानकारी लेनी चाही जहां स्टाफ़कर्मियो को एएसआई परिहार की रक्तरंजित लाश कमरे में मिली जिसे देखकर स्टाफ़कर्मियो के होश उड़ गए,तब स्टाफ़कर्मियो ने इसकी जानकारी थाना प्रभारी नवीन देवांगन को दी,जहां आनन फानन में नवीन देवांगन मौके पर पहुचे और उक्त घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी।जहां पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा सदल मौके पर पहुचे ओर जांच का शिलशिला शुरू हुआ।इस हत्याकांड के हर पहलू को खंगाला जा रहा है वही बाघा की मदद भी ली जा रही है कयास लगाए जा रहे हैं हत्यारे जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।
एएसआई नरेंद्र सिंह परिहार जिला कोरबा के विभिन्न थानों में अपनी सेवाएं दे चुके थे,वर्तमान में थाना बांगो में अपनी सेवा दे रहे थे।परिहार बेहद व्यवहार कुशल होने के साथ अपनी ड्यूटी ईमानदारी पूर्वक निभाने वाले कर्मचारियों में जाने जाते थे।फिर अचानक परिहार की इस तरह निर्ममतापूर्वक हत्या होना झकझोरने वाला कृत्य है आखिर वे कौन लोग हैं जिन्होंने पुलिसकर्मी की पुलिस आवासीय परिसर में ही निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी..? खैर इस पूरे वारदात ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं,जहां पुलिस लगातार हर एंगल से हत्यारो की तलाश करने का प्रयास कर रही है।