WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-08-28 at 5.27.41 PM
previous arrow
next arrow
madhaypradeshकृषिखेलछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीदेशमनोरंजनलाइफस्टाइल

पाली : स्थायी शिक्षा समिति की बैठक में नवीन कुमार सिंह ने कहा, सरकार की सोच सबके लिये समान होता है।

 

कोरबा/पाली (आईबीएन-24) विकास खंड शिक्षा अधिकारी पाली सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी पाली बीआरसीसी पाली के सतत प्रयास से आज स्थाई शिक्षा समिति की बैठक का आगाज जनपद सभाकक्ष में हुआ। स्थाई शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्री नवीन कुमार सिंह सहित समस्त सदस्यों श्री राजकुमार कुमार श्री निलेश यदु श्रीमती शशि कला महंत श्रीमती भवानी राठौर विधायक प्रतिनिधि पाली तानाखार श्री अनिल गुप्ता, कटघोरा विधायक प्रतिनिधि श्री भैया राम यादव के साथ ही समस्त शासकीय-अशासकीय प्राचार्य सीएसीसी एवं स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के प्रतिनिधि श्रीमती निधि सेन की उपस्थिति में मां सरस्वती की जयकारे के साथ कार्यक्रम शुरुआत किया गया। बीआरसीसी श्री राम गोपाल जायसवाल ने कार्यक्रम की रूपरेखा एवं एजेंडा को बताया। प्रशासनिक प्रतिवेदन वाचन हेतु शिक्षा अधिकारी पाली श्री एस.एन.साहू को आमंत्रित किया गया। उन्होंने समस्त शासकीय अशासकीय विद्यालयों की संख्या तथा इन पर क्रियान्वित समस्त गतिविधियों से सदन को अवगत कराया।
छात्रवृत्ति,गणवेश,पाठ्यपुस्तक सरस्वती सायकल योजना,सुग्घर पढ़इया गुरूजी,अंगना म शिक्षा एफ एल एन,बालवाड़ी, कंपोस्ट खाद की मात्रा स्कूल अनुसार, शिक्षकों की व्यवस्था,संख्या, एकल विद्यालय की जानकारी,मध्यान्ह भोजन,जाति प्रमाण पत्र की समीक्षा, पीएफएमएस से आहरण ,नवोदय कोचिंग तथा पिछले 3 सालों से पाली की उपलब्धि,जवाहर उत्कर्ष, एकलव्य विद्यालय में प्रवेश, एन एम एम एस ई,लिपाई-पुताई,पानी की व्यवस्था,आदि पर विस्तार से आंकड़े सहित जानकारियां एवम उपलब्धियों से सदन को अवगत कराया गया, इससे पहले समस्त सदस्यों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया,अध्यक्ष श्री नवीन कुमार सिंह जी ने बारीकियों से एक-एक बिंदुओं पर 54 सीएसी तथा समस्त अशासकीय स्कूलों के प्राचार्य/प्रतिनिधियों से प्रश्न कर उनके विचार जाने,व क्रियान्वयन की गति से रूबरू हुए उन्होंने कोरोना काल से प्रभावित पढ़ाई को मुख्यधारा में लाने के लिए किए जा रहे प्रयास की सराहना की, जर्जर भवन पेयजल प्रसाधन तथा सुदूर अंचलों में शिक्षा व्यवस्था सुचारू रूप से चले इसके लिए जोर दिया,समस्याएं सुनी, बोर्ड एग्जाम में बच्चों का मनोबल बढ़ाने प्रयास करने पर जोर दिया गया,शासन का प्रत्येक कार्य महत्वपूर्ण होते हैं,सब को ध्यान में रखकर सम्पन्न करने निर्देशित किया गया,समस्त अभ्यागत मंचस्थ अतिथियों ने भी ब्लॉक का प्रत्येक कार्य जनहित में प्राथमिकता के क्रम में किये जायें, इस हेतु अपनी बात कही, ऑनलाइन ऑफलाइन कार्यों की समीक्षा भी अतिथियों ने किया कार्यक्रम का आभार सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री मनीराम ने किया।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!