पाली /कोरबा (आईबीएन-24) नगर पंचायत पाली में श्री राम नवमी का पर्व भव्य और ऐतिहासिक बनाने आयोजन को लेकर बैठक मे कई महत्तवपूर्ण निर्णय लेते हुए तैयारियों आरम्भ कर दिया गया है।
बैठक में महाराष्ट्रियन बैंड, डीजे,धमाल, झांझ मंजीरा,कर्मा नृत्य टोली,रथ आदि के लिए प्रयास और पंजीयन कराने सहमति दी गई। शोभायात्रा श्री जलाराम मन्दिर से आरम्भ होकर नगर भ्रमण पश्चात् शिव मन्दिर में समापन महा आरती भंडारा के साथ सम्पन्न होगा। भव्य आतिशबाजी,विद्युत सज्जा की जाएगी ।पूरे नगर की तोरण, झंडे से सजावट के साथ प्रत्येक घर में भगवा ध्वज, हर घर में 5 दीप जलाए जाएंगे। शोभा यात्रा मार्ग पर चौक चौराहों पर राम भक्तों के द्वारा जलपान,फल, शर्बत आदि के विभिन्न स्टॉल लगाए जाएंगे।शोभा यात्रा के लिए भगवान श्री राम जी की लगभग 10 फीट की मिट्टी की प्रतिमा निर्मित कराया जाएगा। इस आयोजन से पाली के आसपास के ग्रामीणों को भी जोड़ा जाएगा।ग्रामों की मानस मंडलियों, टोलियों को आमंत्रित किया जाएगा।नगर और आसपास के विभिन्न धार्मिक, स्वयंसेवी, सामाजिक संस्थाओं,महिला मण्डल, नारी शक्ति को भी जोड़ा जाएगा साथ ही शोभायात्रा में प्रत्येक घर से सदस्य जुड़े ,इसके लिए प्रयास और पहल किया जाएगा।शोभा यात्रा के लिए भगवा ड्रेस कोड तय किया गया है।रामनवमी पर्व के 1 दिन पूर्व 29 मार्च को नगर में बाइक रैली निकाली जाएगी चूँकि 30 मार्च गुरुवार साप्ताहिक बाजार को 31 मार्च शुक्रवार को लगाया जाएगा।शिव मन्दिर घाट पर प्रत्येक माह के प्रथम सोमवार को गंगा आरती की तर्ज पर आरती और दीप प्रज्वलन किया जाएगा।