क्राइमछत्तीसगढ़राजनीति

वरिष्ट बीजेपी नेता अक्षय गर्ग के निर्मम हत्या के आरोपी पुलिस के गिरफ्त में , रिमांड पर भेजे गए जेल।

विशेष संवाददाता : दीपक महंत।

राजनीति प्रतिद्वंद्विता और पुरानी रंजिश को लेकर की गई थी हत्या।

कोरबा (आई.बी.एन 24 न्यूज) थाना कटघोरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भाजपा नेता एवं जनपद सदस्य अक्षय गर्ग की नृशंस हत्या के मामले को महज 7–8 घंटे में सुलझा लिया। केसलपुर और कटोरी नगोई के आसपास में हुई इस सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए तीन आरोपियों और एक विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, मृतक अक्षय गर्ग ठेकेदारी का कार्य करता था और 23 दिसंबर 2025 को सुबह लगभग 10 बजे अपने इनोवा वाहन से ग्राम कटोरी नगोई कैंप में कार्यस्थल पर मौजूद था। उसी दौरान चार पहिया वाहन से पहुंचे आरोपियों ने लोहे की धारदार टंगिया और चाकू से उस पर जानलेवा हमला कर दिया। सिर, पेट और हाथ में गंभीर चोट लगने से अक्षय गर्ग की हरिकृष्ण अस्पताल कटघोरा में लाए जाने के दौरान मृत्यु हो गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए आईजी संजीव शुक्ला एवं एसपी सिद्धार्थ तिवारी स्वयं मौके पर पहुंचे और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितिश ठाकुर के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की गई। गवाहों से पूछताछ, तकनीकी और भौतिक साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी मिर्जा मुस्ताक अहमद (27) वर्ष, उसके सहयोगी विश्वजीत ओग्रे (21) वर्ष, गुलशन दास (26) वर्ष और एक विधि से संघर्षरत बालक को हिरासत में लिया।

जांच में सामने आया कि मिर्जा मुस्ताक ने हत्या की पूरी योजना बनाई थी। विश्वजीत ने टंगिया से सिर पर वार किया, जबकि गुलशन दास मृतक की आवाजाही की सूचना देता था। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त टंगिया, चापड़, चार पहिया वाहन, मोबाइल फोन और कपड़े बरामद किए हैं।
हत्या के पीछे व्यवसायिक और राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता प्रमुख कारण बताए गए हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस त्वरित कार्रवाई से कटघोरा पुलिस की सक्रियता की सराहना की जा रही है ।

ज्ञात हो कि बीते दिन कोरबा जिले में बीजेपी के वरिष्ट नेता और ठेकेदार अक्षय गर्ग को हमलावरों ने चाकू और कुल्हाड़ी जैसे धारदार हथियार से बुरी तरह से ताबड़तोड़ हमला कर मार डाला। 3 हमलावर कार से आए थे। ताबड़तोड़ वारकर मौके से भाग गए थे । मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है।
बीजेपी नेता अक्षय गर्ग PMGSY सड़क निर्माण कार्य के सिलसिले में साइड पर गए थे, तभी एक काले रंग की कार में सवार होकर आए बदमाशों ने ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

पुलिस के मुताबिक हमले में अक्षय गर्ग के हाथ, सिर, गर्दन, पेट, पीठ और शरीर के अन्य हिस्सों में गहरे घाव लगे हैं। वारदात के बाद गर्ग को तत्काल कटघोरा के स्थानीय अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो चुकी थी। जिसकी डॉक्टरों ने पुष्टि की थी ।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस हत्या के पीछे पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही थी जो की सही साबित हुई। घटना के बाद स्थानीय लोगों में शोक के साथ-साथ आक्रोश और भय का माहौल है।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!