क्राइमछत्तीसगढ़राजनीतिस्वास्थय

पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र में आभार जताने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष व सांसद का जगह-जगह स्वागत।

सेवा करने का मौका मिला है, सबके सहयोग से काम करेंगे : ज्योत्सना महंत।

कोरबा लोकसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार निर्वाचित होने के उपरांत सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत आम जनता के बीच पहुंच कर आभार जता रहे हैं। लोकसभा क्षेत्र के सभी आठों विधानसभा में पहुंच रहे डॉ. महंत व सांसद का आत्मीय स्वागत हो रहा है। इस कड़ी में आज इन्होंने पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र के मोरगा में पहुंचकर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होते हुए आभार प्रदर्शित किया।
कार्यक्रमों में पहुंचे डॉ. महंत व सांसद का पुष्पगुच्छ एवं महामाला से पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व क्षेत्रवासियों के द्वारा स्वागत किया गया।

विजय के केक काटे गए और एक-दूसरे को बधाईयां दी गई। इन अवसरों पर डॉ. महंत ने उपस्थित जनसमुदाय का आभार व्यक्त करते हुए कार्यकर्ताओं की मेहनत को यह जीत समर्पित की। सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि जनता ने सेवा करने का एक और मौका दिया है जिसके लिए हम उनके आभारी है और धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। चुनाव में जिन्होंने समर्थन दिया और जिन्होंने अपना आशीर्वाद नहीं दिया, उन सभी का हमें समान रूप से काम करना है क्योंकि जनप्रतिनिधि जनता की सेवा करने के लिए चुना जाता है। सांसद ने कहा कि जो कार्य लोकसभा क्षेत्र के आठों विधानसभा क्षेत्र में नहीं हुए हैं, अधूरे रह गए है उन सबको आप सबके सहयोग से पूरा कराने की दिशा में कार्य होगा। अनेक क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी, बिजली, सडक़ जैसी समस्या है, उन समस्याओं को दूर करने के लिए सब मिलकर काम करेंगे।
इन अवसरों पर स्थानीय कांग्रेस पदाधिकारियों ने भी अपनी बातें रखीं।
———-

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!