क्राइमछत्तीसगढ़राजनीति

ग्राम सपलवा के नदिया से भारी मात्रा में अवैध रूप से रेत उत्खनन।

कोरबा (आई बी एन 24 न्यूज) ग्राम पंचायत सपलवा और पहाड़ गाँव के मध्य पड़ने वाली नदी से इन दिनों भारी मात्रा में अवैध रेत खनन करते देखा गया। रेत खनन कर कई ट्रैक्टरों के माध्यम से रेत निकाल कर खरीदी बिक्री किए जाने संबंधी जानकारी ग्राम सपलवा से प्राप्त हुई जिसके संबंध मे प्रेस कर्मियों द्वारा स्थान का कवरेज किया गया तो पाया गया की कई ट्रैक्टरों के ट्राला में रेत भरकर ले जाया जा रहा था।
मौके पर समाचार संकलन के दौरान एक ट्रैक्टर चालक द्वारा रेती ट्राली से खाली किया गया तो एक ने वीडियो बनाते देख ट्रैक्टर लेकर रेती सहित फरार हो गया ।

अवैध रेत उत्खनन कार्य में संलग्न एक व्यक्ति द्वारा प्रेस कर्मी को वीडियो बनाते देख उग्र और आक्रामक हो गया एवं पत्रकार के कार्य में हस्तक्षेप करते हुए गाली गलौच करने लगा तथा कुछ लोगों को फोन कर बुलाने लगा और बहुत ही खरी खोटी शब्दों में बात करते हुए धमकी देने लगा । स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डायल 112 को कॉल कर बुलाया गया तब कही जा कर विवाद की स्थिति शांत हुई ।


ज्ञात हो की ग्राम पंचायत सपलवा से रेत खनन करवाने की जानकारी प्राप्त हुई है जिसमें कई ट्रैक्टरों के माध्यम से रेत उत्खनन कर बिक्री किए जाने की बात सामने आई है । जिला प्रशासन के अवैध रेत खनन पर जिले भर में सख्त कार्यवाही के बाद भी कुछ जंगली क्षेत्रों के नदियों से भारी मात्रा में रेत निकाला और बेचा जा रहा है। साथ ही विभिन्न निर्माण कार्यों में भी इसी रेत का उपयोग किया जा रहा है। बीहड़ जंगली क्षेत्र में बसे होने के कारण कार्यवाही के आभाव में इनके हौसले बुलंद होते जा रहे है और दिन दहाड़े अवैध रेत खनन का काम भारी मात्रा में इनके द्वारा किया जा रहा है।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!