
संवाददाता : साबीर अंसारी की रिपोर्ट।
बांकीमोंगरा(आई.बी.एन- 24)कोरबा इस्लाम धर्म के प्रवर्तक पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन ईद मिलाद-उन-नबी के के मौके पर मुस्लिम समाज ने शांतिपूर्ण कोरबा जिले के बांकीमोंगरा शहर में भ्रमण करते हुए भव्य जुलूस निकाला गया , सोमवार को अलग-अलग क्षेत्रों से हजारों सभी मुस्लिम समाज जुलूस में शामिल रहे ।
मुस्लिम समाज ने सोमवार को भाईचारे का संदेश देते हुए निकाली मोहम्मदी जुलूस,,, पर्व से एक दिन पूर्व रविवार को मुस्लिम समाज के द्वारा अपने घर, गली मोहल्ले व मस्जिदों में झंडी व तोरन से सजावट किया, समाज के अध्यक्ष मेराज खान व कमेटी ने बताया कि हुजूर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के शुभ अवसर पर हम मुस्लिम सामुदाय द्वारा ईद-मिलादुन्नबी का पर्व जुलूस ए मोहम्मदी निकाल कर अपनी खुशीया जाहिर की जाती है,,और एकता भाईचारे का संदेश दिया जाता है ।
शांतिपूर्ण तरीके से बांकीमोंगरा के प्रमुख मार्गों से मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जूलूस निकाला, जूलूस बांकीमोंगरा कुधरीपारा मदरसा जामे गौसिया मस्जिद से इंदिरा नगर , सोमवारी बाजार , जंगल साईड , कॉलोनी होते हुए शक्ति चौक , गजरा साईड से पुनः बांकीमोंगरा के मुख्य चौक होते हुए वापस कुधरीपारा मस्जिद तक निकाली गई , जुलूस में जगह-जगह मुस्लिम सामुदाय के द्वारा प्रसाद वितरण किया गया जिसमें हजारों लोग शामिल रहे, वहीं जूलूस के दौरान पर्व में कौमी एकता का नजारा भी देखने को मिला, गैर मुस्लिमों ने पर्व की बधाई देते एकता और प्रेम का संदेश के आपसी सौहार्द्र का नजारा पेश किया, इस बीच बांकीमोंगरा पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त करते हुए पुलिस जवानों की तैनाती भी की गई ।