क्राइमछत्तीसगढ़राजनीतिस्वास्थय

छ•ग• श्रमजीवी पत्रकार संघ बांकीमोंगरा का कार्यकारणी गठन,, सचिव बने साबीर अंसारी उपाध्यक्ष विकास सोनी….देखे पूरी खबर।

बांकीमोंगरा(आई.बी.एन- 24)  – कोरबा :– दिनांक 26 जून 2024 बुधवार को छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ बांकीमोंगरा इकाई का महत्वपूर्ण बैठक कर पदाधिकारियों का चयन किया गया,,,,

बांकीमोंगरा श्रमजीवी पत्रकार संघ के नवीन अध्यक्ष महेन्द्र सिंह ( छोटू सरदार ) के अध्यक्षता में बैठक रख सर्व सहमति से कार्यकारणी का गठन कर अध्यक्ष द्वारा आभार व्यक्त किया गया साथ ही आगे सभी के सहयोग से सभी पत्रकार साथियों के हित में और समाज के लिए कार्य करने की बात कही गई ।

संघ के कोरबा जिला सचिव निशांत झा व बांकीमोंगरा ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्र सिंह व सर्व सदस्यगण के उपस्थिति में नये कार्यकारिणी का चयन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से संरक्षक के लिए विनोद साहु, सचिव साबिर अंसारी, उपाध्यक्ष विकास सोनी, कोषाध्यक्ष प्रकाश साहु, सहसचिव नरेंद्र सोनी, कार्यकारिणी सदस्य में सुनील दास, घासीदास, राजकुमार साहु, मनहरन साहु, अजय चौहान, दिनेश देवांगन, अजीत कुमार को बनाया गया ।

कार्यक्रम में उपस्थित जिला सचिव निशांत झा ने कहा कि सक्रिय टीम का निर्माण हुआ है जो बांकीमोंगरा इकाई क्षेत्र में लगातार पत्रकारों के हित में काम करेंगे, समाज के साथ मिलकर समाज के लिए काम करेंगे !

बांकीमोंगरा इकाई के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह ने कहा कि आप सभी के सहयोग व सहमति से हाईकमान ने मुझे अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है जिसके बाद से अन्य नये कार्यकारिणी घोषित करना था जहां बैठक में उपस्थित सभी पत्रकारों के सहमति से आज नये पदाधिकारियों का चयन किया है अब आगे हम सब मिलकर अच्छे से काम करेंगे और हमेशा पत्रकारों के हित और समाज के हित के लिए भरपूर सहयोग करेंगे सभी नये पदाधिकारियों को मेरी ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई ।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!