स्कूल मैंदान सम्तलीकरण के बाद रोड की मांग: ग्राम पंचायत डोंगदरहा के नवयुवकों ने की अपील।
ग्राम पंचायत डोंगदरहा के नवयुवकों ने स्कूल मैंदान सम्तलीकरण की सराहना की है, लेकिन साथ ही रोड बनवाने की मांग की है। उनका कहना है कि स्कूल मैंदान सम्तलीकरण के कारण रोड टूट गया है, जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है।