
कटघोरा (आई.बी.एन -24) यादव समाज के अध्यक्ष तथा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह-संयोजक राजेश यादव ने कटघोरा निवासी अक्षय गर्ग के निर्मम हत्या की निंदा करते हुए गृह मंत्री विजय शर्मा तथा प्रभारी मंत्री अरुण साव को घटना का अवगत कराते हुए तत्काल अपराधियों की गिरफ्तारी का माँग किये है।
ज्ञात हो कि सुबह 9:00 बजे ठेकेदार अक्षय गर्ग अपने प्रधानमंत्री सड़क योजना कार्य को देखने के लिए ग्राम केसलपुर गए थे वहां पर काले रंग में सवार तीन युवको ने अपने कार से उतरकर अक्षय गर्ग पर ताबड़तोड़ हमला कर निर्मम हत्या कर दिये, हत्या कर तीनों अपराधी फरार हो गए।

ज्ञात हो कि कटघोरा अस्पताल ले जाते समय श्री गर्ग का देहांत हो गया,घटना से क्षेत्र में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। श्री यादव ने अपराधियों को गिरफ्तार करने की माँग किया है।