
मुंगेली (आई.बी.एन -24) बिजली का काम करने के बाद पैसे को लेकर हुए विवाद में आरोपियों ने चंदूलाल रात्रे पर जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फौरन जांच शुरू की और घायल चंदूलाल के होश में आने पर उनसे पूछताछ की गई।
जांच में क्या मिला?
चंदूलाल ने बताया कि आरोपियों ने उन पर डंडे से हमला कर उन्हें गंभीर चोट पहुंचाई थी। इसके बाद, पथरिया पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल और बांस का डंडा भी बरामद कर लिया है।इस कार्रवाई में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को उनकी कर्तव्यनिष्ठा के लिए बधाई।