Uncategorized
कर्मदक्ष संस्था द्वारा विभिन्न स्थानों पर योग दिवस मनाया गया।
कोरबा (आई बी एन -24) अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कर्मदक्ष संस्था एवं मनरेगा विभाग पाली द्वारा पूर्ण अमृत अमृत सरोवर केराझरिया,नगोई, धौराभाठा, केराकाछर आदि स्थानों में योग दिवस का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरपंच सचिव व रोजगार सहायक एवं अमृत सरोवर में यूजर ग्रुप, ग्रामवासी, मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक और कर्मदक्ष संस्था के साथी शामिल हुए।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग का महत्व और योग निरंतर करने हेतु सभी लोगों को प्रेरित किया गया साथ ही साथ पूर्ण अमृत सरोवर के व्यवस्थापन और उसके उपयोग को लेकर यूजर ग्रुप के साथ तथा ग्राम वासियों के साथ विस्तार से चर्चा किया गया उक्त कार्यक्रम में सभी के द्वारा योग किया गया और अमृत सरोवर में मछली पालन एवं सिंचाई करने की योजना बनाई गई।