माता पिता की स्मृति में सोनकर परिवार द्वारा वाटर कूलर लोकार्पित ,व्यवहार न्यायालय परिसर पाली में स्थापित कराया गया वाटर कूलर।
कोरबा/पाली (आईबीएन -24) नगर पंचायत पाली अंतर्गत पोड़ी मार्ग स्थित व्यवहार न्यायालय परिसर में मुसाफिरों ,फरियादी और वकीलों आदि के लिए पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए सोनकर परिवार ने अपने पिताजी श्री के आर सोनकर और माताजी श्रीमती रानी सोनकर की स्मृति में वाटर कूलर स्थापित कराया है ।जिसका लोकार्पण आज सम्पन्न हुआ।लोकार्पण कार्यक्रम में न्यायालय पीठासीन अधिकारी कु श्वेता मिश्रा व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 सहित बार कौंसिल की पूर्व अध्यक्ष कु. रीमा वर्मा ,शासकीयअभिभाषक सुधीर कुमार , दिलीप जायसवाल पूर्व अध्यक्ष,जनपद उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह, एस. पी. कश्यप, राजकुमार वर्मा,
अध्यक्ष अधिवक्ता संघ पाली, गिरीश शर्मा सचिव योगेश जायसवाल,दिलीप
शिंदे, हरीश वन्दानी , राजेश राठौर,जयपाल विनायक , तीरथ डिक्सेना,सुरेन्द्र कंवर,गणेश शंकर तिवारी, बजरंग वैष्णव,प्रियंका जायसवाल,
एवं अन्य न्यायालयीन कर्मचारीऔर परिजनों की गरिमामय उपस्थिति रही।गर्मी के मौसम में स्वच्छ, शीतल जल उपलब्ध कराना एक पुनीत कार्य है, और इस स्थल पर इसकी सर्वाधिक आवश्यकता महसूस की जा रही थी ।लोगों ने इसकी मुक्त कंठ से सराहना की है।इस अवसर पर शशिकांत सोनकर, श्रीकांत सोनकर, दीपक सोनकर, विनय सोनकर, प्रवीण सोनकर सहित परिवार जन और गणमान्य नागरिक ,आसपास के व्यवसायी उपस्थित थे।