पर्यावरण संरक्षण के प्रति किया गया ग्रामीणों को जागरूक।

पाली (आई बी एन -२४) विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सुपोषण परियोजना,पाली, कोरबा (इंडो ग्लोबल सोशल सर्विस सोसायटी) की टीम, ग्राम जरमहुआ (भंडारखोल) मे पंचायत प्रतिनिधि सरपंच, उप सरपंच, सचिव, ग्राम सेवक, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन एवं ग्रामीणों ने परियोजना में भाग लिया। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई तथा पर्यावरण दिवस पर गांव के छोटे छोटे बच्चों ने भाषण, गीत व पेंटिंग के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना और पेड़ लगाकर पेड़ बचाना था।
ग्रामीणों और बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए इंडो ग्लोबल सोशल सर्विस सोसायटी पाली की टीम ग्रामीण समन्वयक शुभम जायसवाल एवं रूरल मोबिलाइजर जी. नितीश कश्यप, भारती कश्यप, दीपक कुमार साहू एवं ग्रामीण स्वयंसेवकों द्वारा कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया।