WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
previous arrow
next arrow
छत्तीसगढ़राजनीति

गोडवाना गणतंत्र पार्टी की जनसंम्पर्क अभियान का ग्रामीणों ने किया अभिनंदन।

एसटी,एससी,ओबीसी का सर्वागीण विकास का संकल्प - तुलेश्वर मरकाम।

 

लाफा में कोल समाज के सैकड़ो लोगों ने गोगपा में सदस्यता ग्रहण किया।

पाली (आई.बी.एन -24) छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल बजने की तैयारी हो रही है,इससे राजनीतिक और सामाजिक हलचले होने लगी है। इस चुनावी महाकुंभ में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा जनसंम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है। गोगपा के जनसंम्पर्क दादर से शुरू होकर नगोई,लाफा,जेमरा,रतखड़ी होते हुए काचरमार में समाप्त हुआ इस दौरान ग्राम लाफा में कोल समाज के सैकड़ो लोगों ने गोगपा के राष्टीय अध्यक्ष तुलेश्वर मरकाम से भली-भाँति परिचित होते हुये सदस्यता ग्रहण किया कोल समाज के लोगों ने दुःख पीड़ा सुनाते हुए कहा गरीबी हमारे जीवन को आर्थिक और सामाजिक दोनों रूप से प्रभावित किया है,गरीबी एक ऐसी स्थिति है।जिसमें अपनी रोजमर्रा की जरूरत को भी पुरा नही कर पाते हैं। कभी दो वक्त की रोटी के लिए भी तरसना पड़ता है,गोगपा के राष्टीय अध्यक्ष तुलेश्वर् मरकाम ने उनके बातों को गंभीरता से सुना और विश्वास दिलाते हुए कहा स्वर्गीय दादा हीरा सिंह मरकाम एसटी,एससी और ओबीसी के सर्वागीण विकास के लिए जीवन काल संघर्षों से भरा रहा,उन्होंने कभी जीवन में हार नहीं माना दुख को अपना नसीब समझकर बैठने की बजाय उसे चुनौती मानकर आगे जाने का संकल्प लेकर समाज को जागरूक किया आज उनके कमी की भरपाई कर पाना असंम्भव है। इसके लिए हमें सामूहिक प्रयासों की जरूरत है, तभी जाकर समाज में वास्तविक समरसता का भाव उत्पन्न होगा। लोगों को विश्वास दिलाने के लिए उनमें प्रेम एवं अपनत्व का भाव जगाने की आवश्यकता है। कुंठित मनों की विषमता की भावना को दूर करने की आवश्यकता है। यह भावना दूर करने के लिए उनके साथ परस्पर प्रेम एवं सहयोग बढ़ाने की आवश्यकता है। जातिगत भेदभाव से ऊपर उठकर एसटी,एससी,ओबीसी की उन्नति के लिए एकता स्थापित करनी होगी उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 60 वर्षो तक इस देश पर राज किया और उसने सिर्फ गरीबी हटाओ का नारा दिया,लेकिन गरीबी तो हटी नहीँ,बल्कि खुद कांग्रेसी धनवान हो गए। उन्होंने कहा जब हमारी सरकार आई तो हर वर्ग के उत्थान के लिए काम करेंगे। इस बीच प्रदेश संगठन मंत्री कुलदीप सिंह मरकाम, संभागीय अध्यक्ष विमल सिंह मरावी ,अनिल कुमार प्रदेश सचिव युवा मोर्चा ,जगत नेताम जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा ,राधेश्याम जगत ,कमल दास ,विकास जगत, सनत श्याम ,जयप्रकाश मरावी ब्लॉक अध्यक्ष युवा मोर्चा पाली, चंद्रपाल मरावी ,नंदकुमार मरकाम, प्रमोद मेश्राम ,संगम सिंह मरकाम समेत गोगपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ की बड़ी संख्या में मौजूदगी रहा।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!