पर्यावरण दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित।
कोरबा (आई बी एन – २४) कर्मदक्ष संस्था द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बच्चों के साथ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही साथ समुदाय के साथ पर्यावरण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत धौराभाटा सरपंच सचिन एवं ग्राम वासी व बच्चों ने हिस्सा लिया।
स्वच्छ पर्यावरण एवं पर्यावरण संरक्षण पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों सहित सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार जनपद पंचायत पाली के मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी संतोष भारद्वाज एवं तकनीकी सहायक अनीता जायसवाल ग्राम सरपंच सचिन एवं कर्मदक्ष संस्था के टीम लीडर कमल भारद्वाज द्वारा बच्चो को पुरस्कृत किया गया।उपस्थित समस्त जनों ने पर्यावरण को लेकर शपथ ग्रहण किया गया एवं पौधा रोपण किया गया। और दर्जनों स्व सहायता समूह के दीदीओ को पौधा वितरण किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कर्मदक्ष संस्था के भारत कुमार, कन्हैया नायक, सुमित, ओम प्रकाश यादव राजीव पोर्ते एवं ग्रामवासियों का योगदान रहा।