WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-08-28 at 5.27.41 PM
previous arrow
next arrow
छत्तीसगढ़

एकलव्य विद्यालय लाफा, पाली में शान से लहराया तिरंगा झंडा।

पाली (आई.बी.एन -24) एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय लाफा पाली जिला कोरबा में दिनांक 26/01/2024 को शान से झंडा लहराया। इस अवसर पर क्षेत्र के जुझारू नेता श्री कुलदीप मरकाम व टी. एस. राज ने ध्वजारोहण किया। संस्था के प्राचार्य एम. पी. पटेल के नेतृत्व में शानदार कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर विभाग के श्री देवेन्द्र सिंह पाटले, सहायक संचालक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विभाग के मंडल संयोजक श्री अजय श्रीवास्तव जी विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में श्री रोशन सिंह, उमेश चंद्रा नगर पंचायत अध्यक्ष, मुकेश अग्रवाल, अनिल गुप्ता, कमल वैष्णव, शोभा ध्रुव, अनिल मरावी, कमलदास, दिलीप पटेल भा.ज.यू.मो., विशाल मोटवानी हिंदू क्रांति सेना, छोटू पटेल, गुड्डा वैष्णव, बड़ी संख्या में पालकगण उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि श्री कुलदीप मरकाम जी विधायक प्रतिनिधि के सारगर्भित उद्बोधन से बच्चों में नई ऊर्जा का संचार हुआ। रोशन सिंह जी द्वारा किए गए उद्गार एवम् शालेय परिवार की एकता व किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई। उमेश चंद्रा जी के द्वारा बताया गया कि हमें इस तरह की व्यवस्था मिली होती तो हम कुछ और होते अतः व्यवस्था को बनाए रखते हुए अपने माता पिता के सपनों को पूरा करना और एकलव्य की तरह बनकर दिखाना है, ये संदेश बच्चों को दिए।

मुकेश अग्रवाल जी ने कहा कि सीमित संसाधन के बावजूद बेहतर व्यवस्था करना एक प्राचार्य के लिए चैलेंज होता है जिसे निभा रहे है, ये अच्छी बात है। विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे सहायक संचालक श्री देवेन्द्र पाटले जी के द्वारा विद्यार्थियों को मोटीवेशनल स्पीच देकर बेहतर भविष्य निर्माण करने की सलाह दी तथा उपस्थित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं को जिम्मेदारी के साथ कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किए। विद्यालय के छात्र छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी प्रतिभागियों के लिए मुख्य अतिथि द्वारा 5100 रुपए तथा रोशन सिंह मंडल अध्यक्ष भाजपा पाली ने 2100 रुपए बच्चों को देकर प्रोत्साहित किए।

इसी कड़ी में विद्यालय के प्राचार्य, अधीक्षक, अधीक्षिका द्वारा दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय के प्राचार्य एम. पी. पटेल द्वारा उपस्थित मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, विशेष अतिथिओं को उपहार स्वरूप पेन डायरी दिया गया। प्राचार्य ने विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए जनप्रतिनिधियों, पालकों, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं व शासन के प्रति आभार व्यक्त किया गया तथा साथ मिलकर कार्य करने की मंशा जाहिर की है अपितु भविष्य में इसी प्रकार एकरूपता दिखाने की कामना की है।
मंडल संयोजक श्रीवास्तव जी, नोडल अधीक्षक पंकज खरे, अधीक्षक मोजेश साहू जी ने अपने विचार रखें। सफलतापूर्वक कार्यक्रम के पश्चात मिठाई प्रसाद वितरण किया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रियंका जायसवाल व श्रीमती ललिता सराफ ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!