छत्तीसगढ़
चोरों के हौसले इस कदर बुलंद, चोरों की नजर बिजली के खंभों पर, रात के अंधेरों में बिजली के खंबे को ही काट दिए।
कोरबा(आईबीएन-24) कोरबा शहर के अंदर चोरों का करनामा सुन आपके कान खड़े हो जाएंगे तुलसी नगर क्षेत्र में चोरों ने गैस कटर के साथ लगभग आधा दर्जन से अधिक बिजली खंबा को ही काट डाले जब मोहल्ले वालों ने सुबह उठकर देखा तो उनकी आंखें खुली की खुली रह गई आखिर कोरबा शहर में चोरी की तादाद इस कदर बढ़ गया कि पुलिस भी चोरों पर लगाम लगाने में विफल हो रही है, आखिर कबाड़ चोरों पर पुलिस कब तक अंकुश लगा पाएगी, चोरों का खौफ इस कदर है कि आम जनता के घर कभी भी किसी समय चोरी हो जाए यह डर कोरबा शहर के लोगों में देखने को मिल रहा, अब देखना यह होगा कि पुलिस प्रशासन किस तरह चोरो एवं कबाड़ माफिया पर अंकुश लगाने में कामयाब होती है,