एक ऐसा भी जगह है जहां धार्मिक स्थल और हरा भरा पिकनिक स्पॉट भी है जानिए ये मनोरम स्थान कहां है….
रायपुर (आई.बी.एन -24) रायगढ़ से झारसुगुड़ा रोड़ पर रायगढ़ से महज 50 किलोमीटर दूर स्थित एक जगह जिसका नाम कोइलीघोघट है जो कि उड़ीसा में आता है जहां लोग दूर दूर से पिकनिक के लिए अक्सर आते रहते हैं,क्योंकि उन्हें हरे भरे लहलहाते पेड़ पौधे, झरझराते हुए झरने व बहती हुई नदियों के बीच आनंद अनुभव होता है, वहीं दर्शन हेतु धार्मिक श्रद्धालुओं का भी तांता लगता रहता है क्योंकि वहां पर देखने लायक भगवान श्री लक्ष्मीनारायण जी शिव जी और हनुमान जी आदि की मंदिरें हैं जिसमें शिव जी का महत्व अधिक है इसलिए वहां महाशिवरात्रि को अति भव्य तरीके से बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है और साथ ही वहां तपस्वी साधुओं का आश्रम भी है, बताया जाता है कि उस आश्रम में रहने वाले कुछ साधुओं ने समाधि भी लिया है। जिस कारण वह और ज्यादा प्रसिद्ध है। वहां की खास विशेषताएं यह है कि उस जगह किसी गुप्त स्थान पर सोने एक मूर्ति विद्यमान है और ताजुब की बात यह है कि वहां एक नाग उस मूर्ति की सुरक्षा करती है एवं उस जगह की जानकारी केवल वहां के आश्रम में रहने वाले साधुओं को ही है तथा वहां की विशेष विशेषता यह भी है कि वहां तेज रफ्तार से बहने वाली सरोवर में विशेष प्रकार की बहुत सारी मछलियां रहतीं हैं जिनके दर्शन करने के लिए दर्शनार्थी अति उत्सुक रहते हैं और दर्शन भी करते हैं किन्तु उन विशेष प्रकार की विशेष मछलियों विशेष विशेषता यह है कि जब तक श्रद्धालु दर्शनार्थी अति ऊंचे स्वर में ॐ हरि आलाद नही करते तब तक मछलियां नही निकलती हैं और श्रद्धालुओं को मछलियों का दर्शन नही हो पाता है तथा वहां के स्थानीय लोग इसे उस जगह की सत्यता मानते हैं।