ग्राम पंचायत रोगदा के पंचायत भवन निर्माण कार्य में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत ग्रामीणों ने कलेक्टर से किया।
संवाददाता – प्रियेश दीवान कोरबा, छत्तीसगढ़।
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा ग्राम पंचायत रोगदा के पंचायत भवन।
कोरबा (आई.बी.एन -24) ग्रामीणों ने कोरबा कलेक्टर महोदय से निवेदन किया है कि ग्राम पंचायत रोगदा, जनपद पंचायत कोरबा (छ0ग0) सरपंच के विरूद्ध शिकायत कई बिंदु में किया है जो निम्न बिंदुवार है ।
(01) ग्राम पंचायत भवन निर्माण हेतु लगभग 14-15 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान हैं। जिसमें ग्राम पंचायत रोगदा के सरपंच श्री गुरवार सिंह कंवर द्वारा उक्त स्वीकृत राशि का आहरण कर लिया गया हैं । एवं 14वें वित्त एवं 15 वें वित्त की राशि 13-14 लाख का भी समायोजन उक्त पंचायत भवन निर्माण कार्य में कर लिया गया हैं। और आज भी ग्राम पंचायत भवन की स्थिति जर्जर हैं ।
(02) सत्र 2020-21 में स्वीकृत कार्यों का लगभग 5-7 लाख रूपये की राशि का भी आहरण किया गया हैं। और कैश बुक में फर्जी व्यय का विवरण दर्ज किया गया हैं। लेकिन जमीनी स्तर पर उक्त स्वीकृत कार्य आज तक प्रारंभ ही नहीं किया गया हैं । और राशि आहरण कर गबन कर लिया गया हैं।
इसलिए वास्तविकता की जांच कार्यवाही के लिए कलेक्टर महोदय से निवेदन किए है की उक्त शिकायत की जांच जिला स्तरीय जांच समिति से निष्पक्ष जांच कराते हुए तथा सरपंच के ऊपर पंचायती राज अधिनियम की धारा 40 के तहत् पद से पृथक एवं धारा 92 के तहत् वसूली की कार्यवाही करते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की मांग ग्रामीणों ने किया है।