पाली : नायक (बंजारा) समाज का सामाजिक बैठक बुड़बुड़ छिंदपारा संपन्न हुआ।
पाली (आई.बी.एन -24) कोरबा जिला अंतर्गत विकासखंड पाली के अधीन ग्राम पंचायत बुड़बुड़ (छिंदपारा) में नायक (बंजारा) समाज का सामाजिक बैठक संपन्न हुआ।
अत्यंत हर्ष की बात है कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी “पाली परिक्षेत्र” का वार्षिक बैठक का आयोजन छिंदपारा बुड़बुड़
में सभापति महोदय श्री मोहन बंजारा एवम महासभा कार्यकारिणी अध्यक्ष आदरणीय श्री भागवत नायक की गरिमामय उपस्थिति में किया गया! इस वर्ष नए पदाधिकारियों का गठन किया गया जिसमें सर्व सहमति से आदरणीय श्री अमृत नायक को अध्यक्ष , श्री भोला नायक को उपाध्यक्ष, श्री जागेश्वर नायक को सचिव, एवं “श्री भोला राम नायक” अंडी को संचालक ।
दिनेश नायक को कोषाध्यक्ष का दायित्व दिया गया
कार्यक्रम में महासभा शिवरीनारायण के पदाधिकारी, फुलझर क्षेत्र, खोला क्षेत्र, एवं युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी. तथा पाली परिक्षेत्र के समस्त टांडा प्रमुख ,नायक, नायकन , दाहे सियाने दाहो करभारी सम्मानिया सामाजिक बंधु बड़ी संख्या में अपनी अमूल्य समय देकर सभा का शोभा बढ़ाए एवं सभा को सफल बनाए पाली परिक्षेत्र आप सभी महानुभावों का सादर आभार व्यक्त करती है।