छत्तीसगढ़
ग्राम धतूरा जाग्रति स्व सहायता समूह के ग्रामीण बैंक के पासबुक हुआ गुम,मुन्ना यादव को मिला,दिया मानवता का मिसाल।

हरदी बाज़ार (आई.बी.एन -24) ग्राम पंचायत धतूरा के जाग्रति स्व सहायता समूह के ग्रामीण बैंक का दो पासबुक और 3500/रु. नगद हरदीबाज़ार ग्रामीण बैंक के पास खो गया था।जिसे ग्राम पंचायत मुड़ापार के गणमान्य नागरिक श्री मुन्ना यादव जी हरदी बाज़ार गए हुए थे । जिन्हें ग्रामीण बैंक के आसपास धतूरा स्व. सहायता के पासबुक था।जो मुन्ना यादव ने देखा और इफाजत से ग्राम धतूरा में जाकर जिस समूह का पासबुक था। उन्हे वापस किया जो मानवता का मिसाल है।
जिसने ग्राम पंचायत मुड़ापार का नाम गर्व से ऊंचा किया है।
संवाददाता प्रमोद कुमार बंजारे आई बी एन 24 न्यूज़ कोरबा छत्तीसगढ़ /मध्यप्रदेश