WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
previous arrow
next arrow
Uncategorizedधार्मिक

स्वर्गीय श्री भागवत प्रसाद राठौर के स्मृति में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का 21 दिसंबर से होगी प्रारंभ।

कोरबा/पाली (आई.बी.एन -24) नगर पंचायत पाली के इंदिरानगर (टावर मोहल्ला) में 21 दिसंबर से 28दिसंबर तक श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है। आयोजक परिवार अधिवक्ता श्री राजेश राठौर ने बताया कि स्वर्गीय भागवत प्रसाद राठौर की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है, जिसमें कथा व्यास पंडित व्यास महाराज पं.श्री,कौशलमणी तिवारी जी. प्रथम दिवस कलश यात्रा, वेदी स्थापना के साथ विधिवत पूजन के साथ कथा आरंभ होगी हवन ,पूर्णाहुति ,सहस्त्रारा के साथ कथा का समापन होगा,

इसका अधिकाधिक संख्या में लाभ उठाने अपील किया गया है,अखण्ड ब्रम्हाण्ड नायक परम पिता परमेश्वर की कृपा से एवं पूर्वजों के आशीर्वाद से मेरे पूज्य पति स्व. श्री भागवत प्रसाद राठौर जी के पूण्य स्मृति में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञानयज्ञ का दिव्य आयोजन किया जा रहा है, व्यास महाराज पं.श्री कौशलमणी तिवारी जी (चकाचक महाराज) अपनी मधुरवाणी से संगीतमयी भागवत कथामृत का रसपान करायेंगे आप सहपरिवार पधारकर अपनी सहभागिता से हमें अनुग्रहित करें ।

कार्यक्रम की रूप रेखा…….

श्रीमद् भागवत साप्ताहिक कार्यक्रम

शोभा यात्रा : 21 दिसम्बर, गुरुवार, प्रातः 09 बजे से नित्य पूजन : सुबह 8 बजे से 11 बजे तक

कथा समय : दोप. 3 बजे से हरि इच्छा तक

मार्ग शीर्ष शुक्ल पक्ष 9, गुरूवार दिनांक: 21.12.2023 कलश यात्रा पंचांग पूजन एवं सायं कथा प्रारंभ

मार्ग शीर्ष शुक्ल पक्ष 10, शुक्रवार दिनांक: 22.12.2023 शुकदेव प्राकट्य एवं बाराह अवतार की कथा

मार्ग शीर्ष शु.प. 11/12 शनिवार दिनांक: 23.12.2023 सति चरित्र, गजेन्द्र मोक्ष एवं प्रहलाद चरित्र कथा

मार्ग शीर्ष शुक्ल पक्ष 13, रविवार दिनांक: 24.12.2023 वामन अवतार, श्री राम कथा एवं श्री कृष्ण जन्मोत्सव कथा

मार्ग शीर्ष शुक्ल पक्ष 14, सोमवार दिनांक: 25.12.2023 श्री कृष्ण बाललीला, माखनचोरी, श्री गोवर्धन लीला कथा

मार्ग शीर्ष शुक्ल पक्ष 15, मंगलवार दिनांक: 26.12.2023 रास लीला, प्रसंग, मथुरा गमन, रूखमणी मंगल कथा

पौष कृष्ण पक्ष 01, बुधवार दिनांक: 27.12.2023 भगवान के अन्य विवाह की कथा सुदामा चरित्र, कथा विश्राम, चढ़ौत्तरी

पौष कृष्ण पक्ष 02, गुरुवार दिनांक: 28.12.2023 पुर्णाहुति, सहस्त्रधारा, तुलसी वर्षा ब्राम्हण भोज

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!