बाकी मोंगरा(आई.बी.एन -24)आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों को लेकर युवा कांग्रेस सोसल मीडिया की गति हुई तेज इसी तारतम्य में कोरबा जिला की निर्धारित बैठक में युवाओं को सोशल मीडिया की ताकत और बढ़ रहे प्रभाव के बारे में एवम नई कार्यकारिणी हेतु युवा कांग्रेस शोशल मीडिया के प्रदेश प्रभारी गुरमीत सिंह होरा एवम प्रदेश युवा कांग्रेस शोशल मीडिया के संयोजक अनूप वर्मा के विशेष आथित्य में सम्पन्न हुआ ।
महेश मैत्री जिला समन्वयक युवा कांग्रेस सोशल मीडिया ग्रामीण के नेतृत्व में युवा एकजुट होकर शोशल मीडिया के माध्यम से छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार द्वारा किये जा रहे जनहित कार्यो एवम विभिन्न योजनाओं को आमजन तक पहुचाने का बीड़ा उठाया और संकल्प लिया कि फिर एक बार कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ में बनाएंगे। बैठक में विशेष रूप से
छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस की प्रदेश महासचिव रूबी तिवारी, प्रदेश महासचिव सहज्जाद आलम,जिला महासचिव मधुसूदन दास,जिला महासचिव प्रहलाद, पूर्व जिला महासचिव दीपक दास, ओबीसी प्रदेश प्रवक्ता पंकज सोनी,प्रदेश संयोजक दीपक साहू,मितेश यादव, गोपाल कंवर, हीरा पैकरा, विवेक शुक्ला, लक्ष्मी बंजारे, निखिल राठौर, विनोद मरकाम, शिवम श्रीवास, दुष्यंत सिदार, और बड़ी संख्या में युवा शामिल हुवे।