पत्नि पर टांगिया से जानलेवा हमला करने वाला पति गिरफ्तार,जेल दाखिल।
कोरबा (आईबीएन-24) नशेड़ी पति ने चरित्र शंका का आरोप लगाते हुए अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला किया और फरार हो गया था। जिसे पाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया है।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पाली थाना अंतर्गत ग्राम मादन में आंचल महंत उम्र 28 वर्ष का विवाह 2021 मे विजयनगर दीपका निवासी दीपक महंत 27 वर्ष के साथ हुआ है। आंचल कुछ दिन से अपने मायके में ही रह रही थी ।गत दिवस उसका पति दीपक जो पेशे से ड्राइवर है वह अपने हाथ में एक टांगिया रखे शराब के नशे में मादन पहुंचा और अपनी पत्नि आंचल महंत को ससुराल में बिना किसी को बताये अपने मर्जी से मायके क्यों आ गई है, तुरंत मेरे साथ वापस चल बोलने लगा, तब मेरी बहन आंचल बोली कि तुम हमेशा शराब पीकर घर आते हो। मैं प्रेग्नेंट हूं अभी यही रहूंगी। इसी बात पर उसके पति दीपक महंत ने अपने पत्नि आंचल महंत को गंदी गंदी गाली गुप्तार करते हुए जान सहित मारने की धमकी देते हुए अपने हाथ में रखे टांगिया से अपने पत्नि आंचल महंत पर जानलेवा हमला किया और उसे लहूलुहान में हालत में टांगिया लेकर भाग गया है।
अकस्मात हुए इस घटना से घबराए परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना संजीवनी 108 को दी। बेहोशी की हालत में गंभीर रूप से घायल आंचल को पाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।आंचल का अभी भी इलाज जारी है। परिजनों ने बताया कि आंचल के साथ उसका पति पहले भी बर्बरता कर चुका है और उसके चरित्र पर शंका करता है ।वही फरार आरोपी दीपक महंत को पाली पुलिस ने खोजबीन करते हुए गिरफ्तार कर कटघोरा जेल दाखिल कर दिया है ।मामले में पाली पुलिस ने अपराध क्रमांक धारा 294, 307 323 ,324 ,506 पंजीबद्ध किया गया है।