स्वास्थ्य विभाग कटघोरा में 75 वीं गणतंत्र दिवस समारोह बड़ी धूम धाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया।
संवाददाता : संगीता यादव।
कटघोरा (आई.बी.एन -24) कोरबा जिला अंतर्गत कटघोरा के स्वास्थ्य विभाग में मोबाइल गाड़ी यूनिट चालू करवाया गया साथ ही न्यायलय में में तिरंगा झंडा फहराया गया,गणतंत्र दिवस जन-जन के अधिकारों और संवैधानिक मूल्यों के प्रति अपनी आस्था को मजबूत करने का अवसर है। यह कार्य आम जनता की बुनियादी जरूरतों को पूरा करते हुए, सबको विकास के साधन-सुविधाएं और अवसर देकर ही किया जा सकता है।
भारत को आजादी दिलाने वाले अमर शहीदों और असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों को नमन को नमन करते हुए, उनके त्याग तथा बलिदान के कारण, आजाद देश को अपना संविधान बनाने का अवसर मिला। उन सभी महान विभूतियों को नमन किया। जिनके अथक परिश्रम और अपार प्रतिभा के कारण भारत को गौरवशाली संविधान मिला। हमारा संविधान समय की कसौटी पर खरा उतरा और एक लंबी यात्रा के उपरांत आज हम अपने गणतंत्र के अमृत महोत्सव के मुकाम पर पहुंचे हैं।