WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-08-28 at 5.27.41 PM
previous arrow
next arrow
Uncategorized

एकल अभियान देवपहरी के द्वारा लेमरू थाना प्रभारी एवम स्टॉप के साथ मनाया गया रक्षा बंधन का पर्व।

कोरबा (आई बी एन -24)लेमरू 29अगस्त, कोरबा जिले में संचालित स्वयं सेवी संस्था एकल अभियान अंचल कोरबा के अंतर्गत एकल अभियान संच केंद्र देवपहरी के बैनर तले प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम एवम पूरे हर्षोल्लास के साथ रक्षा बंधन का पावन पर्व को मनाया गया,इस कार्यक्रम के लिए 27अगस्त को थाना से अनुमति लेकर आज 29अगस्त शाम को संच समितीगण के गरिमामय उपस्थिति में लेमरू थाना प्रभारी जितेंद्र यादव एवम पूरे स्टॉप को एकल अभियान के आचार्यों बहनों के आरती कर तिलक लगाकर पुष्प अर्पित कर राखी बांधकर मुंह मीठा करते हुए भाई बहन के पवित्र रिश्ते को स्थापित किया गया इसके पश्चात् संच समिती के सदस्यों एवम समाज सेवक भाइयों को भी राखी बांधकर बधाई शुभकामनाएं दिया गया,उसके पश्चात् थाना स्टॉप एवम अन्य भाइयों द्वारा आचार्यों बहनों को सप्रेम भेंटकर विदा किया गया।इस अवसर पर संच समिती प्रेमदास महंत,अमृतलाल राठिया,धनसिंह कंवर,ठाकुर राम सरपंच,जितेंद्र देवांगन,संच प्रमुख चन्द्रा कुमार राठिया,आचार्य ज्योति रौतिया,नरसिंह,गणेशी कंवर, आगिया कंवर,सूरज कंवर,प्रीति सिंह,सुनीता कंवर,पूजा महंत एवम अन्य वरिष्ठ व्यक्ति उपस्थित रहे।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!