WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-08-28 at 5.27.41 PM
sakriyaad
previous arrow
next arrow
छत्तीसगढ़राजनीति

शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने वाले वनपाल को विभाग ने किया निलंबित।

 

संवाददाता : चंद्र प्रकाश नायक

गौरेला पेंड्रा मरवाही (आई.बी.एन- 24)शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर मरवाही वन मंडल के कोटरी वन परिक्षेत्र के वनपाल परीक्षा सहायक उदय तिवारी को निलंबित कर दिया गया है अवैध गतिविधि में संलिप्तता का आरोप पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई अज्ञात की अवैध रेट की चोरी और उसके भंडारण के साथ ही क्षेत्र में अवैध ईटा भट्ठा का संचालन करने और पेड़ों की कटाई रोकने के असफल होने पर वनपाल पर कार्रवाई की गई है। मरवाही वन मंडल के डीएफओ रौनक गोयल की अनुशंसा पर एक्शन लेते हुए सीसीएफ बिलासपुर वित ने निलंबित का आदेश जारी किया है छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1966 के नियम 9,1 के तहत या कार्रवाई की गई है।ज्ञात हो की मरवाही वन मंडल के खोडरी वन परिक्षेत्र में बीते कई दिनों से रेत का अवैध परिवहन और इसका भंडारण किया जाने की शिकायत में रही थी इसके साथ ही यहां खोडरी वन परिक्षेत्र के नेवरी परिसर की नदियां टोला बनझोरका में अवैध रेट का व्यवसाय बड़ी तेजी के साथ फल फूल रहा था इस पर कार्रवाई नहीं की जा रही थी। मामले में मरवाही वन मंडल पेंड्रा रोड द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन में भी पाया गया कि 0.97 एकड़ वन भूमि को निजी लाभ के लिए खेत बनाया गया और वृक्षों को गोलाकार घाव बनाकर सुखा दिया गया और बिना कोई सूचना दिए इन वृक्षों को काट दिया गया जो कि अपने आप में प्रथम दृष्टि भी गंभीर आरोप है। उदय तिवारी के इन कृतियों से पाया गया कि वनों की अवैध कटाई अतिक्रमण रे छोरी जैसे संगीन मामले में इनकी सलीम तथा है इस कारण इन्हें इन्हें जांच के बाद निलंबित किया गया निलंबित अवधि में उदय तिवारी वनपाल को मुख्यमंत्री बिलासपुर मंडल में अटैच कर दिया गया है।

 

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!