रानी दुर्गावती जी की पुण्यतिथि ग्राम तिवरता के गोडवाना भवन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
चाकाबुड़ा (आई.बी.एन. -24) कटघोरा ब्लाक अंतर्गत ग्राम तिवरता के गोंडवाना भवन में रानी दुर्गावती जी की पुण्य तिथि मनाया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम रानी दुर्गावती की छाया चित्र पर श्रीफ़ल तोड़कर व पिला चावल से तिलक लगाकर पूजा अर्चना की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर सिंह मरकाम जी ने उदबोधन में कहा कि गोंडवाना के वीर यौद्धा गढ़ा मंडला के राजा दलपत शाह मरावी की पत्नी रानी दुुुर्गावती जी 459 वी बलिदान दिवस मनाकर गोंडवाना शासन का स्वर्णिम इतिहास को याद किया गया ! रानी दुर्गावती का जन्म 1524 में हुआ था।
उनका राज्य गोंडवाना में था। महारानी दुर्गावती कालिंजर के राजा कीर्तिसिंह चंदेल की एकमात्र संतान थीं।दुर्गावती बड़ी वीर थी।दुर्गावती के वीरता पूर्ण चरित्र को भारतीय इतिहास मे सर्वोच्च है। मुख्य अतिथि जी ने संबोधित करते हुए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार की कार्यकाल से आम जनता में काफी असंतोष है। विकास इस समय सड़कों पर बने गड्ढों के जल कुंड में दिखाई दे रहा है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी कोरबा जिला के सभी विधानसभा पर चुनाव लड़ेगी। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ता भी पूरी ऊर्जा व निष्ठा से छत्तीसगढ़ में गोंडवाना सरकार बनाने हेतु कमर कस कर गांव गांव में बूथ स्तर तक गोंडवाना के विचारधारा का प्रचार- प्रसार करने का काम करें।
गोंडवाना पार्टी से छात्र नौजवानों को अधिकाधिक संख्या में जोड़ने का काम किया जा रहा है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के संस्थापक गोंडवाना रत्न दादा हीरा सिंह मरकाम जी के ‘वन टू टेन’ फॉर्मूला ‘वन बूथ टेन यूथ’ की तर्ज पर गांव- गांव में बूथ कमेटियों का गठन कर गांव- गांव में पार्टी की सदस्यता अभियान जोर शोर से चलाया जा रहा है। ।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सुरेश कुमार पोर्ते संभागीय अध्यक्ष,रफीक अहमद अली जी,लाल मन सिंह कमरो,भवानी बंजारे, एम रत्नाकर,प्रभा पोर्ते जी,जी एस राजन ,अनूप मरावी,राम प्यारी ध्रुव,राम भजन जगत, गोंडवाना के सभी ब्लाक के पदाधिकारी सहित ग्राम के ग्रामीण उपस्थित थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता राम खिलावन उइके जी ने की।