WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-08-28 at 5.27.41 PM
sakriyaad
previous arrow
next arrow
छत्तीसगढ़

महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाला आरोपी पुलिस के हिरासत में,,,घटना बांकी मोंगरा क्षेत्र का…देखे पूरी खबर।

संवाददाता : साबिर अंसारी।

बाकी मोंगरा (आई.बी.एन 24 न्यूज ) जिला कोरबा के बांकीमोगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात एक महिला द्वारा 112 को कॉल कर शिकायत दर्ज कराया की बनवारी साइड अंबेडकर नगर में रहने वाले युवक ईश्वर साहू पिता भरत लाल साहू उम्र 31 वर्ष, बीती रात करीब 09:00 बजे मेरे घर में घुस छुपकर बैठा था, रात्रि लगभग 10:00 बजे महिला जब बाथरूम के तरफ जा रही थी तब मुझे अकेला देख अचानक सामने आ खड़ा हुआ और छेड़छाड़ करते हुए बदतमीजी करने लगा मेरे द्वारा विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने लगा और मारपीट करने लगा, मैने शोरगुल किया तब युवक भागकर एक कमरे में घुस दरवाजा बंद कर लिया।

महिला का पति वाहन चालक है जिसके वजह से वह अधिकतर बाहर ही रहते है,,,फिर महिला ने अपने पति को फोन कर सारी बात बताई उसके पति द्वारा महिला को 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना देने की बात कही जिसके बाद महिला ने 112 को फोन कर सूचना दी कुछ ही देर में 112 की टीम घटनास्थल पहुंच युवक को हिरासत मे लेकर थाने ले आई ।

महीला की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपी युवक ईश्वर साहू पिता भरत लाल साहू उम्र 31 वर्ष के खिलाफ धारा 457, 354, 294, 323, 506 ,के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय भेज दिया जहा से आरोपी को जेल दाखिल किया गया।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!