20 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ परिवहन करते आरोपी को किया गिरफ्तारआरोपी राजेश भास्कर उम्र 36 साल निवासी इंद्रानगर पामगढ़ थाना पामगढ़
20 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ परिवहन करते आरोपी को किया गिरफ्तारआरोपी राजेश भास्कर उम्र 36 साल निवासी इंद्रानगर पामगढ़ थाना पामगढ़
विकास शर्मा की रिपोर्ट
जांजगीर-चाम्पा पुलिस
दिनांक 05.11.2023
20 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ परिवहन करते आरोपी को किया गिरफ्तारआरोपी राजेश भास्कर उम्र 36 साल निवासी इंद्रानगर पामगढ़ थाना पामगढ़
आरोपी के कब्जे से बरामद
( 01) प्लास्टिक जरीकेन में रखे 20 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 2000/₹
(02) पुरानी इस्तमाली पैशन प्रो मोटर सायकल CG -11-C- 0910 कीमती 62000/
आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल*
अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लाने के लिए जिला पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है*, इसी क्रम में दिनांक 04.11.2023 को थाना पामगढ़ पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोटर सायकल में कच्ची महुआ शराब के साथ अटल चौक ग्राम रसौटा के पास है की सूचना पर तत्काल पामगढ़ पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया, *आरोपी को घेरा बंदीकर पकड़ा जिसके कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब मोटर सायकल में परिवहन करते मिला, जिसको जप्त किया गया है ।*
आरोपी राजेश भास्कर उम्र 36 साल के विरुद्ध थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक 464/23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही किया जाकर गिरफ्तार कर दिनांक 04.11.23 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कारवाही में उपनिरी. राकेश सूर्यवंशी थाना प्रभारी पामगढ़ एवम थाना पामगढ़ स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।