अवैध रूप से ट्रक वाहन में परिवहन किये जा रहे 83 नग , पशुओं की तस्करी गाड़ी सहित आरोपी गिरफ्तार।

रायपुर (आई.बी.एन -24) रायपुर पुलिस द्वारा थाना आमानाका क्षेत्रांतर्गत खारून नदी पूल के पास पशु तस्करों को कृषक पशुओं की तस्करी करते रंगे हाथ पकड़ा गया।
आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त ट्रक वाहन एवं चारपहिया वाहन क्रेटा को जप्त किया गया है। ट्रक वाहन में परिवहन किये जा रहे 83 पशुओं में से 11 पशु मृत एवं 72 जीवित पाई गई, जिन्हें जरवाय, कबीरनगर के गौशाला में सुरक्षार्थ रखा गया है । तस्करी किये जा रहे 11नग मृत पशुओं का पोस्टमार्टम कराकर दफनाया गया है।
आरोपियों के विरूद्ध थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 83/2024 धारा 283, 420, 467, 468, 471 भा.द.वि. एवं पशु परिवाहन नियम की धारा 47 (ए), 54(1), 54(2), 54(3) तथा पशुओं के प्रति क्रुरता निवारण अधिनियम 1960 के धारा 11 तथा छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिक्षण अधिनियम 2004 कि धारा 4, 6, 7, 9, 10, 11 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।