
कोरबा (आई.बी.एन -24) जिला निर्वाचन अधिकारी और स्वीप नोडल अधिकारी श्री विश्वदीप के निर्देशन मे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप बाइक रैली का आयोजन किया गया| रैली में कोरबा के मतदाताओ द्वारा अपने अपने मोटर सायकल में जागरूकता संदेश लेकर बाइक में बैनर पोस्टर फ्लेक्स लगाकर शहर के सितामणि गौमाता चौक बस स्टैंड, पॉवर हाउस रोड, टीपी नगर, बुधवारी, निहारिका , कोसाबाड़ी होकर पीजी कॉलेज तक बाइक रैली निकला गया
सहायक नोडल श्री अनिल रात्रे ने बताया की इस बार होने वाली विधानसभा निर्वाचन में कोरबा जिले के मतदाताओ को शत प्रतिशत मतदान हेतू लगतार शहर से लेकर गावों तक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हो रहा है , जिले लोगो द्वारा खूब प्रशंसा किया जा रहा है| इस बार के निर्वाचन में युवा, जवान और सियान सभी लोगो द्वारा मतदान करने उत्साहित नजर आ रहे है| पीजी कॉलेज के मैदान में पहुचकर स्वीप संकल्प लिया गया साथ ही प्राचार्य श्रीमती साधना खरे द्वारा उपस्थित सभी को निष्पक्ष मतदान हेतु मतदाता शपथ दिलाया गया| रैली में सभी का सराहनीय सहयोग रहा |