WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-08-28 at 5.27.41 PM
previous arrow
next arrow
छत्तीसगढ़

अधिवक्ता संघ पाली का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न,पदाधिकारियों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ।

कोरबा/पाली  (आई बी एन -24) पाली स्थित मंगल भवन में अधिवक्ता संघ पाली का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ, आयोजन में बार कौंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य शैलेंद्र दुबे ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई,

अधिवक्ता संघ के उक्त कार्यक्रम में पाली तानाखार के क्षेत्रीय तुलेश्वर सिंह मरकाम बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए, क्षेत्रीय विधायक श्री मरकाम ने आयोजन को संबोधित करते हुए कहा की कानून और आम जनता के बीच की कड़ी है अधिवक्ता और निर्दोष जनता को न्याय दिलाने में सबसे बड़ी भूमिका भी होती है इसलिए वो अधिवक्ता संघ का हर संभव मदद हमेशा करेंगे और अधिवक्ता संघ के साथियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे,साथ ही विधायक श्री मरकाम से अधिवक्ता संघ के भवन के लिए 5 लाख और पुस्तकालय और शौचालय के लिए 5 लाख 50 हजार रु देने की घोषणा की,वही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कटघोरा विधायक प्रेम चंद पटेल भी शामिल हुए जिन्होंने निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए आयोजन को संबोधित किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता बार कौंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य शैलेंद्र दुबे, विशिष्ट अतिथि के रूप सभापति जिला पंचायत गणराज सिंह कंवर,जनपद पंचायत उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह,वरिष्ठ नेता दुष्यंत शर्मा, गोगपा प्रदेश संगठन सचिव कुलदीप मरकाम,पत्रकार कमल वैष्णव,दीपक शर्मा,पत्रकार शंकर दीवान,सुरेंद्र ठाकुर,कटघोरा अधिवक्ता संघ अध्यक्ष सुनील वर्मा,मन्नू राठौर,अनिल मरावी,कमल दास आदि शामिल हुए।

इन पदाधिकारियों ने ली पद और गोपनीयता को शपथ।

विगत दिनों संपन्न हुए अधिवक्ता संघ पाली के चुनाव में निर्वाचित हुए पदाधिकारियों में अध्यक्ष के रूप में राजेश कुमार राज,उपाध्यक्ष बजरंग वैष्णव,सचिव उपवन खैरवार,उपाध्यक्ष मुन्नी दास,सह सचिव दिलीप कुमार शर्मा,कोषाध्यक्ष संतोष दास मानिकपुरी,क्रीड़ा सचिव शिव प्रसाद यादव,सांस्कृतिक सचिव रामेश्वर पड़वार,पुस्तकालय सचिव अजय बहादुर जगत,कार्यकारिणी सदस्य राममुरारी जायसवाल, रविन्द्र महंत,मनीष देवांगन,प्रियंका जायसवाल आदि ने आयोजन के दरें शपथ ली, इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ अधिवक्तागण एस एस कश्यप,प्रवीण जायसवाल,दिलीप जायसवाल,राजकुमार वर्मा,रामनारायण पटेल, कु. रीमा वर्मा,राजेश राठौर,कमल किशोर जायसवाल,हरीश वंदानी,दिलीप सिंदे,योगेश जायसवाल,प्रमोशन दास,सुरेंद्र कंवर,प्रतीक्षा शर्मा, भरत उईके,अश्वनी वर्मा,द्वारिका मरावी,संजय भारती,जयपाल विनायक,रामचंद्र केरकेट्टा,मुकेश श्रीवास्तव,गणेश तिवारी,हरिशंकर,प्रेम सिंह,मनोज प्रजापति,विकास सिंह,बिट्टू जायसवाल,दीप्ति खैरवार,संतोषी टेकाम,योगिता पैकरा,तारा उइके आदि उपस्थित थे, कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त निर्वाचित सचिव उपवन सिंह खैरवार ने किया।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!