WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-08-28 at 5.27.41 PM
previous arrow
next arrow
Uncategorized

एक ऐसे ग्राम पंचायत जहां के बच्चे रेडी टू ईट क्या होता है नही जानते हैं.? एक भी आंगनबाड़ी केंद्र नही है इस गांव में ।

सिरबिदा के बच्चों को तत्काल रेडी टू ईट दिया जाए-राजेश यादव।

कटघोरा (आई.बी.एन -24) भाजपा प्रदेश कार्यक्रम योजना प्रभारी व छत्तीसगढ़ पोषण अभियान समिति के सदस्य राजेश यादव को ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति ने कटघोरा विकास खंड के ग्राम पंचायत सलोरा(ख) के आश्रित ग्राम सिरबिदा में विगत 5 वर्षों से रेडी टू इट व आंगनबाड़ी केन्द्र से कोई सुविधा उपलब्ध नहीं होने पर ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञात हो कि ग्राम सिरबिदा में श्री यादव द्वारा ग्राम चौपाल लगाया गया था जिसमें पेयजल समस्या, वृद्धा व विधवा पेंशन, रेडी टू इट आदि विषयों पर चर्चा किया गया जिसमें हैंड पम्प को सुधारने हेतु पी एच ई विभाग से चर्चा किया गया। सबसे ज्वलन्त समस्या इस ग्राम को अब तक विगत कई वर्षों से रेडी टू ईट न मिलना गम्भीर समस्या है।यंहा के बच्चे रेडी टू ईट क्या होता है मालूम नही है। ग्रामवासियों ने बताया कि अनेकों बार पत्राचार किया जा चुका है लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नही किया गया है।
महिलाओ ने ज्ञापन देते हुए श्री यादव को बताया कि हमारे द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र खोलने के लिए ग्राम पंचायत से प्रस्ताव कर जनपद पंचायत व महिला बाल विकास अधिकारी को पत्र लिखा गया है किंतु अभी तक समस्या का कोई हल नहीँ निकला है। श्री यादव ने कहा आंगनबाड़ी केंद्र से मिलने वाली समस्त प्रकार के लाभ व रेडी टू ईट जल्दी ही बच्चों, शिशुवती व गर्भवती माताओ को प्रदान करने प्रयास करने तथा मिनी आंगनबाड़ी केंद्र खोलवाने हेतु प्रयास किया जाएगा।
श्री यादव ने बताया कि पटवारी रिकार्ड के अनुसार सिरबिदा ग्राम राजस्व ग्राम में आता है तथा उक्त ग्राम में घरों की संख्या 45 तथा ग्रामीणों की संख्या लगभग 255 है।यदि महिला बाल विकास अधिकारी चाहते तो मिनी आंगनबाड़ी केंद्र खोला जा सकता है किंतु अब तक इस विषय पर ध्यान न दिया जाना गम्भीर विषय है। ग्राम वासी शासन के योजनाओं का बाट जोह रहे है।
इस अवसर पर रुक्मणी यादव ब्लाक समन्वयक, मंजू कँवर एम टी,कदम बाई मितानिन, निर्मला बाई,कौशिल्या बाई,अवधा बाई, सुजाता कँवर,नीता कँवर,अमृता बाई,राज कुंवर,अमृता कँवर,गायत्री बाई,सीता बाई,जानकी कँवर,शांति बाई,गनपत बाई,उमा बाई,सरिता कँवर,बबिता कँवर,ललिता कँवर आदि उपस्थित थे।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!