समाज सेवा ही मेरे जीवन का लक्ष्य समाजसेवा ही मेरा सपना …कौशल नेटी।
पाली (आई.बी.एन -24) मेरे जीवन का लक्ष्य समाजसेवा है और इसी को लेकर में लगातार आगे बढ़ रहा हूं। किसी भी व्यक्ति के दुख और विपत्ति में उसका सहभागी बनकर उसकी मदद करने से मुझे काफी सुकून मिलता है। उसकी हर संभंव सहायता के लिए मैं सदैव तत्पर रहता हूं। यह कहना है समाजसेवी,युवा कौशल नेटी का उन्होंने विकासखंड पाली के अंतर्गत ग्राम ढुकुपथरा एक कार्यक्रम में जनप्रतिनिधी ,सरपंच,समाजिक कार्यकर्ताओ संबोधित करते हुए कहा कि आज भ्रष्टाचार चरम सीमा पर हैं,हमारे सरपंच सचिव भाई ठेकेदार के चगुल में फंस रहे है,नेताओं का भय दिखाकर प्रस्ताव ले लिया जाता और अनाप सनाप निर्माण कार्य कराते हैं जो कुछ ही महीनों बाद क्षतिग्रस्त हो जाता है, जिसका परिणाम सरपंचों को भुगतना पड़ता है ऐसे कई सरपंच आज भी ठेकेदारों के चक्कर में न्यायालयीन प्रक्रिया का दंश झेल रहे हैं श्री कौशल ने कहा ऐसे लोगों से हमें बचना होगा हम सब को मिलकर एकजुट होकर विधानसभा चुनाव की तैयारी करना है, आज इस कार्यक्रम में आप लोगों की उपस्थिति होने से गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।