पाली : मवेशी की तस्करी जारी, कार्रवाई के अभाव में तस्करों के हौसला बुलंद।
कोरबा (आईबीएन-24) जिले में मवेशी तस्कर बेधड़क सक्रिय हैं ,और गुपचुप तरीके से मवेशियों को झारखंड, बिहार और बंगाल की ओर बूचड़खाने में कत्ल के लिए ट्रक और कंटेनर के माध्यम से ले जाया जाता है। हिंदू धर्म में गाय बैल की पूजा की जाती है इस स्थिति में मवेशियों की तस्करी नहीं होना चाहिए लेकिन कुछ लोग है जो चंद रुपयों की लालच में आदिवासी बाहुल्य जिला कोरबा के पाली, ब्लाक व पोड़ीउपरोड़ा ब्लाक में इस मवेशी तस्करी सक्रिय रूप से कार्य कर रहे है, गाय, बैल सहित अन्य घरेलु पशुओं की विशेष पूजा भगवान के रूप में होती है।
गौ वंश के प्रति यहां के लोगों में अटूट श्रद्घा है और मवेशियों की तस्करी बूचड़खानों के लिए हो रही है तो यह यहां के निवासियों के भावनाओं के साथ खिलवाड़ है। इस संबंध में पाली ब्लाक के एक पत्रकार ने पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा को शिकायत पत्र दिया है जिसमे स्पष्ट रूप से लिखा है आवेदक सुनील दास महंत पिता बाबूलाल महंत ग्राम भरुहामुडा थाना पाली जिला कोरबा छत्तीसगढ़ का निवास है जो एक दैनिक गोल्ड (अखबार) समाचार पत्र में पाली ब्लॉक के संवाददाता के रूप में कार्यरत है।
उसने दिनांक 02/06/2023 को समाचार संकलन के लिए ब्लॉक पाली के ग्राम पंचायतों में गया हुआ था उसी दौरान उसने देखा कि अवैध तरीके से जानवर तस्करी करने वाले व्यक्ति पशुओं को दो गुट में पैदल ले जा रहे थे मवेशी की संख्या लगभग 60 से 65 नग था पत्रकार द्वारा समाचार बनाने के लिए फोटो वीडियो बना रहा था उसी समय सीताराम यादव पिता मंसाराम यादव नामक व्यक्ति जो मवेशी की तस्करी करता हैं उसने अपने साथियों के साथ समाचार संकलन फोटो एवं वीडियो बनाने के समय मेरे मोबाइल एवं कैमरा को छीना झपटी कर जान से मारने की धमकी दिया एवं वह व्यक्ति पत्रकार सुनिल दास महंत को कहा कि मैं अवैध तरीके से मावेसी की तस्करी करता हूं तुम्हें जो छापना है छाप दे मेरा कुछ नहीं कर पाएगा मेरा सेटिंग पुलिस थाना पाली सहित अन्य जिला के अधिकारियों तक पैसा भेजता हूं , कहकर धमकी दिया यह कि पाली ब्लॉक में जानवरों बैलों की तस्करी करने वाले व्यक्ति अवैध तरीके से मवेशी की तस्करी कर सभी मवेशी को कटनी एवं बूचड़खाना भेजा जा रहा है।
हमारे देश में गौ माता की पूजा करते हैं तथा ऐसे कृत्य करने वाले व्यक्ति के ऊपर कार्यवाही हेतु पत्रकार सुनिल दास महंत ने पुलिस अधीक्षक कोरबा को लिखित शिकायत दिया है, की मावेशी तस्करों के द्वारा मुझे धमकी देकर कहा गया है कि तुम अपने अखबार में मेरे संबंध में कोई समाचार नहीं छापेगा यदि मेरे कार्य के विरुद्ध कोई भी समाचार छापेगा तो तुझे कोई भी अन्य मामला में फंसा कर जेल भेज दूंगा कहा गया है मैं अपने अखबार में सीताराम यादव के द्वारा अवैध रूप से मवेशी तस्करी की खबर प्रकाशन किया हूं उसके बाद मेरे एवं मेरे साथी अशोक दीवान पिता मिलन दास दीवान के खिलाफ पाली थाना में लिखित फर्जी शिकायत किया गया है उनके द्वारा अवैध कार्य को छुपाने के लिए झूठा शिकायत किया गया है जो बिल्कुल निराधार हैं इनके द्वारा निरंतर पशु तस्करी किया जा रहा है जो पूर्व में समाचार पत्र में उजागर किया जा चुका है
पत्र में पुलिस अधीक्षक महोदय से निवेदन किया है की अवैध तरीके से मवेशी तस्करी करने वाले व्यक्ति सीताराम यादव पिता मंसाराम यादव एवं अन्य साथी के खिलाफ कार्यवाही हेतु पत्र दिया गया है।