महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए, कोरबा जिला में सिडबी के स्वावलंबन कनेक्ट केंद्र का शुभारंभ हुआ।
कोरबा (आईबीएन-24)स्वावलंबन कनेक्ट केंद्र भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) की एक प्रमुख पहल है जिसका उद्देश्य सम्पूर्ण भारत में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम को स्थापित कर, जिले के आम मानस को स्वरोजगार एवं उद्यमशीलता से जोड़ना है । इस योजना के लिए सिडबी ने एक्सेस लाइवलीहुड के साथ मिलकर भारत में प्रथम चरण में 100 जिलो का चयन किया गया है । जहाँ इन स्वावलंबन केंद्र की स्थापना की जानी है, इस केंद्र के माध्यम से सभी चयनित जिलों से कुल 10000 महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ना लक्ष्य है। इन 100 जिलो में एक प्रमुख जिला कोरबा है | कोरबा पुरे छत्तीसगढ़ में अपनी एक विशिष्ट पहचान लिए है एवं उद्यम के अवसरों की उपलब्धता को देखते हुए सिडबी द्वारा कोरबा को यह अवसर प्रदान किया गया है । स्वावलंबन कनेक्ट केंद्र के शुभारंभ के लिए मुख्य अतिथि वार्ड प्रतिनिधि श्रीमती आशा जायसवाल जी( वार्ड क्रमांक – 24 पार्षद) उपस्थित रहीं, NGO महिला विकास समिति की अध्यक्ष श्रीमती मंजु महंत एवम् अन्य महिला समिति की विशिष्ट अतिथियों के अगुवाई मे इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, Access Livelihoods से श्री भानु दास जी (कलस्टर मैनेजर) उपस्थित रहे ।
स्वावलंबन कनेक्ट केंद्र की संचालिका श्रीमती ममता महंत ने हमें बताया की हम हर घर स्वरोजगार के उद्देश्य को ध्यान में रखकर लोगो को भारत सरकार की विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं से जोड़ने का प्रयास करेंगे एवं समय समय पर उन्हें मार्गदर्शित भी करेंगे । कार्यक्रम के विषय में विभिन्न विभागों से संपर्क किया जा चुका है तथा सभी का पूर्ण समर्थन इस स्वावलंबन कनेक्ट केंद्र को प्राप्त हुआ है, यह निश्चित ही जिले की महिलाओं को आर्थिक व सामाजिक रूप से सुदृण बनाने मे अपनी मुख्य भूमिका निभायेगा।
कार्यालय का पता:- स्वावलंबन कनेक्ट केंद्र EWS- 239 एम.पी. नगर कोरबा, छत्तीसगढ।