छत्तीसगढ़
गणेश विसर्जन के दौरान युवक की पानी में डूबने से मौत,गांव में फैली सनसनी।

संवाददाता : प्रमोद कुमार बंजारे
हरदीबाजार(आई.बी.एन -24)हरदीबाजार अंतर्गत ग्राम पंचायत रेकी ललमटिया मोहल्ला के तालाब में सर्वजनिक गणेश विसर्जन किया गया था। जब एक व्यक्ति दूसरी पचरी में जाकर बैठा था सब ग्रामीण गणेश विसर्जन कर घर वापस लौट गए ।
मृतक का नाम पन्चराम पिता जीतराम ग्राम रेकी ब्लॉक पाली जिला कोरबा छत्तीसगढ़ का निवासी है।जो पहले तिवरता में रहते थे।जो कुछ साल पहले अपने मामा के गांव में रह रहे थे।जो ट्रेलर गाड़ी चलाने का काम करते थे।जिनका पानी में डूबने से दिनाँक 29/09/2023 को उनका आकस्मित निधन हो गया । मौके पर थाना सूचित किया गया ।मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा पंचनामा कर के लाश को पोस्टमार्डम के लिए भेजा गया ।