WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-08-28 at 5.27.41 PM
previous arrow
next arrow
Uncategorized

संस्कार भारती इकाई पाली द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव में नृत्य, मटकी फोड़ वेशभूषा प्रदर्शन प्रतियोगित आयोजित।

पाली (आई.बी.एन -24)संस्कार भारती पाली इकाई द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नगर में भैया बहन के लिए कृष्णा जन्माष्टमी में नृत्य ,मटकी फोड़ ,एवं वेशभूषा प्रतियोगिता आयोजित है। इस कार्यक्रम हेतु नियम शर्ते निम्नानुसार है

आयु वर्ग 3 वर्ष से 16 वर्ष तक के भैया बहन शामिल हो सकते है।,नृत्य विद्या, एकल ,समोहिक ,भक्तिगीत, समय सीमा समूह के लिए 3 मिनट, एवं एकल के लिए 2 मिनट पंजीयन शुक्ल समूह के लिए 100,एवं एकल के लिए 50 रुपये निर्धारित किया गया है। प्रत्येक वर्ग की प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा एवं भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा प्रतियोगिता में दक्ष निर्णायको की निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगी प्रतिभागियों को सिंगल गाना एवं पेन ड्राइव में लेकर आना होगा इस प्रतियोगिता हेतु 9 सितंबर 2023 तक प्रविष्टियां आमंत्रित है जो भी भैया बहन इस कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव में सहभागिता करना चाहते हैं वह कार्यक्रम के संबंध में जानकारी या भाग लेने हेतु निम्न मोबाइल नंबर में संपर्क कर सकते हैं।

श्रीमती सीमा देवांगन –
7987 549 704
श्रीमती पूनम पाण्डेय-
626 471 3712
श्री राकेश मिश्रा –
9340 889 340

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!