अयोध्या की तर्ज पर सलिहाभांठा होगा राममय, निकलेगी दिव्य शोभायात्रा।
दीपावली की तरह जगमाएँगे घरों घर दीये ,कर्मा नृत्य ,ड्रोन शूट के साथ होगा विशाल भंडारा।
कोरबा (आई.बी.एन -24) अयोध्या के ऐतिहासिक राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पावन अवसर पर करतला विकासखंड के ग्राम पंचायत सलिहाभांठा में 22 जनवरी को रामजी की दिव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों ,गतिविधियों से गांव अयोध्या की तरह जगमगाएगा। रामभक्त हनुमान जी महराज सार्वजनिक समिति के सौजन्य से पूरे गांव में राममय माहौल बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है।
प्राण प्रतिष्ठा के स्वर्णिम दिवस को यादगार बनाने 22 जनवरी को प्रातः 10 बजे से शाम 7 .30 तक विविध आयोजन होंगे।प्रसिद्ध दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर में प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक पूजा अर्चना होगी। दोपहर 1 बजे से से 3 .30 बजे तक सुंदरकांड का पाठ होगा। शाम 4 बजे से शाम 7 बजे तक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शाम 7 बजे दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर तालाब घाट पर दीपदान होगा। शाम 7 .30 बजे से भव्य भंडारा का आयोजन होगा। जिसमें पूरे ग्रामवासियों के लिए भोग भोजन तैयार किया जाएगा। कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने पूरे गांव को राममय बनाने दिव्य शोभायात्रा में विभिन्न आकर्षण होंगे। मनोहारी रथ में रामजी की शोभायात्रा निकलेगी। केराकछार की विख्यात कर्मा नर्तक दल शोभायात्रा में सांस्कृतिक विरासत की छटा बिखेरेंगे । डीजे ध्वज के साथ नाचे गाते झूमते रामभक्तों के उत्साह को ड्रोन कैमरा कैप्चर करेगा । हर घर में अयोध्या की तर्ज पर दीपावली की तरह दीये जलाए जाएंगे। आयोजन को लेकर समूचे ग्रामवासियों में उत्साह है।