Uncategorized
शोक समाचार -नहीं रहे सुखी दास मानिकपुरी…..!
बिलासपुर/खांडा(आई.बी.एन.-24)-खांडा निवासी सुखी दास मानिकपुरी जी का हार्ट अटैक से असामयिक देहावासन हो गया,ये धीर गंभीर स्वभाव, व्यवहार कुशल व्यक्तित्व के धनी थे, जिन्होंने अपने मृत्यु के पीछे एक पूरा भरा परिवार को रोते बिलखते छोड़ गए,मानिकपुरी पनिका समाज के लिये एक अपूरणीय क्षति है जिनका भरपाई करना असम्भव है, समाज के ऐसे व्यक्ति के असामयिक दुःखद देहावसान पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें भावभीनी विनम्र श्रद्धांजलि, तथा श्री सद्गुरू कबीर साहेब से प्रार्थना किया है की सतलोकी आत्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान दे तथा शोकाकुल परिवार को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें