सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय पाली में किया गया रुद्राभिषेक।

पाली (आई.बी.एन -24) श्रावण के पवित्र मास में शुक्रवार को सामूहिक रूप से रुद्राभिषेक पूजा का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर परिसर पालो में किया गया रूद्र पूजा का शुभारंभ गुरु पूजन के साथ संस्कृत भाषा के उच्चस्तरीय उच्चारण के साथ विधिवत रुद्राभिषेक संपन्न कराया गया मंत्रो के निरंतर अविरल लयबद्ध प्रवाह ने पूरे परिसर को शिव भक्ति मय बनाए रखा मंत्रो के स्पष्ट उच्चारण और पूजन विधि की सभी ने प्रशंसा की रुद्राभिषेक के बाद विद्यालय परिसर में हवन यज्ञ भी संपन्न हुआ।
जिसमें विद्यालय के प्राचार्य के निर्देशन में सभी दीदी एवं आचार्य जी द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाया गया। विद्यालय में भैया बहन बड़े धूम धाम के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए। विद्यालय के ही भैया पीयूष दुबे कक्षा द्वादश के द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ वेद मंत्रों द्वारा रुद्राभिषेक कराया गया इस कार्यक्रम में विद्यालय की शक्ति दाई समिति के माननीय सदस्यों ने भाग लिया। भैया बहन के साथ-साथ आचार्य बंधु भगिनी भी शामिल हुए। इस तरह विद्यालय में कन्या भारती एवं किशोर भारती की भैया बहन द्वारा रुद्राभिषेक का कार्यक्रम संपन्न कराया गया ऐसा कार्यक्रम पहली बार संपन्न हुआ।