अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी का भुगतान निश्चित अवधि में हो-राजेश यादव।
संचालनालय द्वारा जारी आदेश का पालन हो वरना होगा आंदोलन।
कोरबा (आई.बी.एन -24) भाजपा प्रदेश कार्यक्रम योजना प्रभारी व स्कूल सफाई कर्मचारी संघ के संरक्षक राजेश यादव ने छत्तीसगढ़ शासन से मांग करते हुए कहा है कि स्कूल सफाई कर्मचारियो को प्रतिमाह 5 तारीख तक वेतन भुगतान हो जानाचाहिए।
भाजपा नेता श्री राजेश यादव ने बताया कि लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ द्वारा समस्त जिला शिक्षा अधिकारी को दिनांक 6 जुलाई 2022 को आदेश जारी किया गया है जिसमें प्रति माह भुगतान करने को कहा गया है। स्कूल सफाई कर्मचारियों को आंशिक वेतन मिलता है और इस राशि से ही परिवार का गुजर बसर चलता हैं यदि निश्चित अवधि में स्कूल सफाई कर्मचारियों को पेमेंट भुगतान होने पर उनके परिवार की व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहेगी।
ज्ञात हो कि अन्य विभागों के कर्मचारियों को निश्चित समयावधि में वेतन मिलता है किंतु स्कूल सफाई कर्मचारियों को निश्चित समय में वेतन नहीं मिलता है जिससे उनके जीवन यापन में बहुत सारे कठिनाइयों को सामना करने के लिए विश्व होना पड़ता है।
भाजपा नेता श्री यादव ने शासन से मांग किया है कि निश्चित समयावधि में सफाई कर्मचारियों को वेतन भुगतान किया जाए। उन्होंने बताया है कि संचनालय द्वारा निश्चित समय पर वेतन भुगतान करने का आदेश जारी किया गया है किंतु विभाग के जिला के अधिकारियों द्वारा इस तरह विलम्ब करना समझ से परे हैं।