WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
previous arrow
next arrow
Uncategorized

छत्तीसगढ़ साई ट्रस्ट संस्था के CMD को रायपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, करोड़ो की ठगी का खुलासा।

रायपुर(आई.बी.एन. – 24) करोड़ो रूपए की ठगी करने वाले उड़ीसा स्थित सांई ट्रस्ट के सी.एम.डी. दीपक कुमार बारड को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक अनिल कुमार श्रीवास ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह शंकर नगर देवपुरी कमल विहार रायपुर में रहता है। प्रार्थी विगत दो वर्ष से साई ट्रस्ट उड़ीसा में कार्य कर रहा था जहां उसे छत्तीसगढ़ का हेड नियुक्त किया गया था। काम के दौरान प्रार्थी की मुलाकात सांई ट्रस्ट के सी.एम.डी. दीपक कुमार बारड से दो वर्ष पूर्व दिनांक 24.09.2021 को उसके उड़ीसा स्थित निवास बिनोद पाडा जिला नयागढ़ में हुआ था, उस दौरान प्रार्थी उड़ीसा में ही स्वयं के सरकारी प्रोजेक्ट एफ.एस.एस.आई. फूड सेफ्टी फोस्ट्रे ट्रेनिंग पर काम कर रहा था, इसी दौरान उक्त सरकारी प्रोजेक्ट में कार्य करने वाले सत्यनद भोई ने प्रार्थी को दिलीप बहेरा से मिलवाया जिसने बताया कि उड़ीसा स्थित साई ट्रस्ट संस्था गरीब बच्चों और गर्भवती माताओं के लिए बेबी फूड, मदर फूड, निःशुल्क उपलब्ध कराने का कार्य करती है, उस संस्था में मुझे जिला संचालक का पद दिया गया जिसके अंतर्गत छ.ग के विभिन्न जिलो में सर्वे का कार्य किया जाना है, जिसके लिए छ.ग. क्षेत्र में अधिकारियों तथा कर्मचारियों की नियुक्ति नगर, ब्लॉक तथा ग्राम स्तर पर किया जाना है तथा इन्हें नियंत्रित करने के लिये 01 जोनल अधिकारी तथा डायरेक्टर की भी नियुक्ति की जानी है बताते हुए ट्रस्ट के सी.एम.डी दीपक कुमार बराड से मिलवाया जहां सी.एम.डी. दीपक कुमार बारड ने बताया कि इंटरनेशनल फॉरेन फंड एजेंसी बोर्ड नई दिल्ली से फंड प्राप्त होने वाला है ऐसा आश्वासन देते हुए बेबी फूड योजना में कार्य करने के लिए छ.ग. के विभिन्न जिलों में लोगों को एकत्रित करने की जानकारी दिया गया। ट्रस्ट के सी.एम.डी. दीपक कुमार बारड लोगों को सोनाखला विनोदपाडा उड़ीसा बुलाकर मिटिंग कर ट्रेनिंग देता था। Also Read – राजभवन में सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगा प्रतिबंध उक्त कार्य प्रार्थी के साथ अन्य 17 लागों द्वारा किया गया जिसमें प्रार्थी तथा अन्य व्यक्तियों द्वारा बेबी फूड योजना के अंतर्गत सर्वे कर बेबी फूड वितरण किया गया, सी.एम.डी. दीपक कुमार बारड के द्वारा फारेन फंड उपलब्ध होने पर भुगतान किया जाना कहा गया इसकी एवज में सी.एम.डी. दीपक कुमार बराड द्वारा ट्रस्ट के नाम पर जिसमें सर्वे एवं आने जाने खर्च एवं साड़ी वितरण खर्च आई. कार्ड खर्च, प्रिंटिंग खर्च पूरे जिले में ऑफिस खर्च एवं अन्य खर्च प्राथी तथा अन्य लोगों से करवाया गया, प्रार्थी तथा उसके साथियों ने मिलकर इसके अलावा सी. एम.डी दीपक कुमार बारड को एवं उनके स्टाफ के बैंक अकाउंट में लगभग राशि 1,10,00,000/- (एक करोड़ दस लाख रूपये) फोन -पे, गूगल पे और अकाउंट में दिया गया। और उसके ऑफिस में नगद 22,00,000 /- (बाईस लाख रूपये) दिया जिसका रसीद उनसे प्राप्त किया साथ ही पुराने ऑफिस में 3,00,000/- उसके स्टफ प्रमोद जैना को दिया गया जो उसके ऑफिस का कम्प्यूटर ऑपरेटर था तथा ट्रस्ट का मेम्बर भी था साथ ही तरूण नायक उसके लिये लोगों को फोन कर सम्पर्क करने तथा सम्पूर्ण पैसो के लेन-देन का हिसाब रखता था। इसके अलावा मैने और भी नगद पैसे उन्हें दिये है। इस प्रकार सी.एम.डी दीपक कुमार बारड तथा उसके साथी ट्रस्टी ने प्रार्थी तथा अन्य लोगों से कुल 1,35,00,000/- रूपये धोखधड़ी कर सब से हड़प लिया। जिस पर आरोपी दीपक कुमार बराड एवं ट्रस्ट के अन्य ट्रस्टी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 311/23 धारा 420, 120बी, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। Also Read – तीन लाख 33 हजार हेक्टेयर में खरीफ फसलों की हो चुकी बोनी जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरपारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी तथा अन्य व्यक्तियों से पूछताछ करते हुए आरोपी सांई ट्रस्ट के सी.एम.डी. दीपक कुमार बारड की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों को आरोपी दीपक कुमार बारड की उपस्थिति उड़ीसा के जिला खुरदा में पाये जाने से वरिष्ठ अधिाकरियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम को उड़ीसा हेतु रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा जिला खुरदा उड़ीसा पहुंचकर लगातार कैम्प कर आरोपी दीपक कुमार बारड को ग्राम चूडा से पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा ट्रस्ट के अन्य साथियों के साथ मिलकर उक्त ठगी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। जिस पर आरोपी दीपक कुमार बारड को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना से संबंधित दस्तावेज एवं लेन-देन का हिसाब जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी फरार है जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है। गिरफ्तार आरोपी- दीपक कुमार बारड पिता अमीन बारड उम्र 45 साल निवासी ग्राम चुडा थाना बोलगड जिला खुरदा उड़ीसा।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!